बेमेतरा

शराबी पिता से तंग थे बेटे, गला घोंटकर मारा, शव नदी में फेंका
15-Dec-2022 2:14 PM
शराबी पिता से तंग थे बेटे, गला घोंटकर मारा, शव नदी में फेंका

रिश्तेदार सहित दोनों बेटे गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,15 दिसंबर।
शराब के नशे में घर में गाली गलौच कर विवाद करने के दौरान शराबी पिता का गला दबाकर मौत के घाट उतारने के बाद बोरी में भरकर शिवनाथ नदी में फेकने वाले मृतक के दो बेटे व एक रिश्तेदार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

बुधवार की सुबह ग्राम अमोरा में पुलिस को बोरी में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दाएं हाथ में मां का गुदना लिखा हुआ पाया। हाथ में ओम एवं आदो सिंह वर्मा उसके नीचे अनिता बाई गुदना से लिखा होने पर शिनाखती के लिए आधार मानकर हुलिया एवं गुदना को शिनाख्ती के लिए आधार मानकर जांच की गई, जिसमें ग्राम भिमपुरी निवासी आदोराम वर्मा को बीते कुछ दिनों से लापता होने की सूचना मिलने पर मृतक के घर पहुंचकर उसके संबंध में जानकारी लिया गया।
बड़ा लडक़ा डालेन्द्र वर्मा (25,  सुर्या वर्मा (19) साकिनान भीमपुरी देवरबीशा एवं विष्णु वर्मा (27) मोहभट्टा बेमेतरा थाना व शिला बेमेतरा से मृतक के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों ने अपराध कुबूल किया।
 

नदी में फेंका शव
आदो सिंह वर्मा शराब पीने का आदी था। सात दिसम्बर को भी शराब के नशे में रात 9 बजे गाली- गलौज कर रहा था। घर के अन्य लोग सो गए थे। डालेंद्र, सूर्या व उसकी बुआ का बेटा बिष्णु वर्मा खेत में पानी चलाने के कारण जाग रहे थे। आदो सिंह वर्मा द्वारा गाली-गलौज से तंग आकर उसका पुत्र डालेंद्र और सूर्या दोनों भाई ने मिलकर अपने पिता का गला दबाकर हत्या करने के बाद उसका शव बिष्णु वर्मा के साथ मिलकर साक्ष्य छुपाने के नियत से पिले रंग की प्लास्टिक की बोरी में भरकर शिवनाथ नदी अमोरा पुल से नीचे पानी में फेंक दिया।

 


अन्य पोस्ट