बेमेतरा

पदयात्रा कर सवर्ण समाज ने आरक्षण में कटौती पर जताया विरोध
14-Dec-2022 3:27 PM
पदयात्रा कर सवर्ण समाज ने आरक्षण में कटौती पर जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 दिसंबर।
केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब सवर्ण को 10 फीसदी आरक्षण दिया गया है, जिसको राज्य सरकार द्वारा आरक्षण संबंधित विशेष शत्र बुलाकर उसमें कटौती कर 4 फीसदी कर दिया गया है।
उक्त कटौती के विरोध में सवर्ण समाज में भारी रोष व्याप्त है जिसके लिए सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठजनों द्वारा सैकड़ों की संख्या में लगभग 500 सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने पदयात्रा कर हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र कलेक्टर कार्यालय में जाकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए।

संवर्ण समाज का कहना है कि गरीब संवर्ण आरक्षण को 10 फीसदी यथोचित रखा जाए तथा संपूर्ण आरक्षण में से शेष बचे हुए संख्या को केवल संवर्ण वर्ग को ही प्राथमिकता दिया जाए।
संवर्ण आंदोलन के बैठक में सवर्ण आंदोलन संयोजक रामानन्द त्रिपाठी, सर्वब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला, सरयूपारी ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, प्रगतिशील ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, समग्र ब्राम्हण समाज अध्यक्ष शिशीर दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष देवरतन तापडिय़ा, क्षत्रिय समाज अध्यक्ष चुड़ावन सिंह क्षत्रिय, सिंधी समाज अध्यक्ष प्रकाश शीतलानी, पंजाबी समाज अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह छाबड़ा, चौहान समाज अध्यक्ष दाऊराम चौहान, अग्रवाल समाज से राजेश सिंघानिया, रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष थानेश्वर, शुभादित्य द्विवेदी, मनीष चौबे, महिला समाज के जिलाध्यक्ष वर्षा गौतम, शहर अध्यक्ष शिल्पी मिश्रा।

पूर्व अध्यक्ष रामानुज तिवारी, डा.प्रदीप तिवारी, जय पाण्डेय, डी.के. तिवारी, समाज सेवी ताराचंद माहेश्वरी, धर्मेंन्द्र शर्मा, मामू, टिकेन्द्र सिंह,प्रशांत बैस, राजेश दीवान,भरत मिश्रा, अनिल मिश्रा, रामविशाल मिश्रा,राजा पाण्डेय, होरीलाल शर्मा, मधुशंकर मिश्रा, रोशन मिश्रा, योगेश मिश्रा, मनोज मिश्रा, महेश शर्मा, शौरभ तिवारी, संजीव दूबे, संजय शर्मा, लाला प्रहलाद, राजेन्द्र दूबे,  प्रमोद शर्मा, राजेन्द्र दुबे, विक्की चौबे, रामविलास मिश्रा, निवेदिता तिवारी, किरण चौबे, टाकेश्वरी, दामिनी पाण्डेय, सहित लगभग 5 सौ से अधिक सवर्ण समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों के समर्थन युक्त हस्ताक्षर करके ज्ञापन देने सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट