बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 दिसंबर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मोर आवास मोर अधिकार के जिला प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने ग्राम बहेरा में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को उनके प्रधानमंत्री आवास रोके जाने को विस्तार से बताया।
राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार ने अपने हिस्से की 60 फीसदी राशि जारी कर दी है, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार के अपने हिस्से की बचत राशि नहीं देने के कारण गरीब लोगों का आवास नहीं बन पा रहा है
भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने गरीबों के आवास को रोककर रखा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम से सभी ग्रामीणों से पत्र लिखाकर आवास की राशि देने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी छत्तीसगढ़ प्रवास में यह जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास की राशि राज्य सरकार को दे दी है। राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने भी प्रधानमंत्री आवास रोके जाने का उल्लेख अपने त्याग पत्र में किया है। जन चौपाल में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, भीम वर्मा, उबाल वर्मा, योगेश वर्मा, अशोक वर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।


