बेमेतरा

पोल्ट्री फार्म में लगी आग, लाखों का सामान खाक
13-Dec-2022 3:48 PM
पोल्ट्री फार्म में लगी आग, लाखों का सामान खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,13 दिसंबर।
ग्राम पंचायत लालपुर में स्थित वेंकटरामा पोल्ट्री फॉर्म में सोमवार को अज्ञात कारणों से भीषण आगजनी हुई। पुलिस व फायर ब्रिगेड को आगजनी की सूचना वेंकटरमा पोल्ट्री फार्म के सुरेश कुमार ने दी जिसके बाद तुरंत मौके पर देवकर पुलिस चौकी प्रभारी टीआर को सीमा एवं साजा थाना प्रभारी विवेक पाटले अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग इतना बेकाबू था कि पुलिस प्रशासन आग पर काबू पाने पर सक्षम नहीं रही और उन्होंने फायर ब्रिगेड से संपर्क बनाए रखा।

जानकारी के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। आगजनी की घटना पोल्ट्री फार्म के सामने के हिस्से पर हुई है। पोल्ट्री फार्म के जनरल मैनेजर हरिकिशन ने बताया कि वेस्टेज पेपर एवं अंडों को रखने के लिए बनाए गए सांचो (अंडा कैरेट) को लगभग लाखों टन स्टोरेज किया गया था जहां पर आगजनी हुई है। वह कैसे हुई इस बात की जानकारी हमें नहीं है। आगजनी की घटना को लेकर हम पुलिस केस दर्ज कर पुलिस प्रशासन से जांच की मांग करेंगे।
उक्त आगजनी में कितनों का नुकसान हुआ है इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है पर आगजनी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। वेंकटरमा पोल्ट्री फार्म लगभग 300 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। यह पोल्ट्री फार्म एशिया के दूसरे नंबर का पोल्ट्री फॉर्म माना जाता।

बेमेतरा फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर
पोल्ट्री फॉर्म में आगजनी की घटना के बाद पोल्ट्री फॉर्म के जिम्मेदार एवं कार्यरत कर्मचारी द्वारा फायर ब्रिगेड के डायल नंबर 102 एवं पुलिस कंट्रोल रूम बेमेतरा को सूचित कर आगजनी की घटना की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड को जानकारी के उपरांत बेमेतरा से फायर ब्रिगेड की टीम रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी देवकर कोमल ठाकुर से बात करने पर कहा कि आगजनी की जानकारी आपके माध्यम से मिल रही है। हमारे यहां फायर ब्रिगेड की कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं है पर अगर शासन फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराती है तो हम आगजनी पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने पर सक्षम होंगे।


अन्य पोस्ट