बेमेतरा

जिले में अब तक 3 लाख टन धान की खरीदी
09-Dec-2022 7:07 PM
जिले में अब तक 3 लाख टन धान की खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 9 दिसंबर। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर जिले के पंजीकृत किसानों से अब तक 3 लाख 13 हजार 418 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। जिले में चालू सीजन के दौरान 102 सहकारी समितियों के अन्तर्गत 125 धान उपार्जन केन्द्रों में धान के आवक में लगातार वृद्धि हो रही है।

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने खाद्य, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान उपार्जन के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें। सभी उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है।

 खाद्य अधिकारी नितीश त्रिवेदी ने बताया कि जिले में 8 दिसम्बर तक 313418 मेट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर की गई है। किसानों से धान की खरीदी शासकीय अवकाश को छोडक़र प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक की जा रही है। राज्य शासन द्वारा 31 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट