बेमेतरा

मनोरोग का इलाज करा रहे युवक ने लगाई फांसी
09-Dec-2022 2:54 PM
मनोरोग का इलाज करा रहे युवक ने लगाई फांसी

बेमेतरा, 9 दिसंबर। शहर के पिकरी वार्ड में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । कोतवाली पुलिस प्रकरण में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है ।
पुलिस के अनुसार टेकराम पिता निगम प्रकाश बंजारे निवासी वार्ड 1 बेमेतरा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका 2 साल से दुर्ग में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह करीब 4 नित्य कर्म के लिए जाना बता कर घर से निकल गया । काफी देर तक मृतक के घर नहीं लौटने पर परिवार जन उसे खोजने दिशा मैदान की ओर गए। इस दौरान परिवार जनों को युवक के खेत में स्थित पेड़ में फांसी पर लटके होने की सूचना मिली। परिवार जन तुरंत घटनास्थल पहुंचे । टेकराम बंजारे ने अपनी खेत में स्थित पेड़ से गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। परिवार जनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इक_ा किए । यहां पुलिस को कोई भी आत्महत्या नोट नहीं मिला है ।
पंचनामा पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया । पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट