बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 दिसम्बर। मानवतीर्थ एवं समाधान महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय चेतना विकास मूल्य शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के प्रबोधक अंकित पोगुला रहे।
कार्यशाला के प्रारंभ में उन्होंने बताया कि जीवन विद्या एवं नागराज द्वारा प्रतिपादित मध्यस्थ दशर्न सह अस्तित्ववाद पर आधारित है, जो संपूर्ण मानव जाति के लिए एक नया अनुसंधान है। मानव लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा कि व्यक्ति में समाधान, परिवार में समृद्धि,
समाज में परस्पर विश्वास एवं सभी अवस्थाओं में तालमेल स्थापित करना प्रत्येक मानव का लक्ष्य है। इस हेतु प्रत्येक मानव को समक्ष बनाना शिक्षा का प्रयोजन है।
राममिलन भैया मानवतीर्थ ने चेतना विकास मूल्य शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि कोशिश करना मनुष्य का मनुष्य से व्यवहार करना संबंधों को सही बनाता है।
पुष्पेन्द्र साहू शोधातीर्थ मावनतीर्थ किरीतपुर ने यूथ कैंप के बारे में जानकारी दी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को यूथ कैंप के लिये आमंत्रण दिया।
कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि मानवतीर्थ पूर्ण रूप से मानव के लिए सभी आयामों पर शोध व अध्ययन के लिये समर्पित है।
इस कार्यशाला में बीएड एवं आईटीआई के सभी विद्यार्थी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पन्नालाल यादव, प्रशासनिक अधिकारी उमेश राजपूत, आईटीआई प्राचार्या आशा झा, निधि तिवारी, प्रीति शर्मा, स्वीटी मलिक, प्रज्ञा पटेल, गुमेश वर्मा, अंशु दत्ता सहित समस्त सहायक प्रध्यापक उपस्थित रहे।


