बेमेतरा
पेपर मिल में काम करने वाली महिला शौचालय में गिरी, मौत
05-Dec-2022 4:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 दिसंबर। ग्राम नेवनारा में संचालित पेपर मिल में कार्यरत महिला कर्मचारी की मौत शौचालय में गिरने से हो गई। मृतक महिला फुलबति विश्वकर्मा जशपुर जिले के ग्राम बाम्बा की निवासी थी जो पेपर मिल में मजदूरी करती थी।
पुलिस के अनुसार मृतका फुलबति विश्वकर्मा उम्र 41 साल शनिवार को काम पर नहीं गई थी जिसके बाद दोपहर में मकान के शौचालय में गिरने के कारण महिला के सिर में गंभीर चोट पहुंचा था जिसे उपचार के लिए 108 वाहन से परिजन व लोगो ने बेरला सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने महिला की मौत होने की पुष्टि किया। पुलिस ने परिजन की रिर्पोट पर मर्ग कायम कर विवेचना पर लिया है। शव का बेरला अस्पताल में पीएम किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


