बेमेतरा

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार
05-Dec-2022 2:46 PM
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 दिसंबर।
  बेरला निवासी युवक के साथ पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस के अनुसार बेरला निवासी युवक प्रार्थी झंडीराम सिन्हा के साथ पुलिस में नौकरी लगाने के लिए जितेन्द्र चौहान ने पुलिस भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर 22 दिसंबर 2020 से 24 फरवरी 2021 तक कुल 6,50,000 रुपए लिया गया था, पर प्रार्थी का पुलिस में नौकरी नहीं लगी जिसके बाद प्रार्थी युवक से रकम मांगता रहा जिसे युवक बार-बार टालता रहा। 
मामले की शिकायत बेमेतरा पुलिस अधीक्षक से लिखित में किया गया था। जिस पर अपराध दर्ज होने के बाद युवक जितेन्द्र चौहान को बेरला पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।  थाना प्रभारी नासीर खान ने बताया कि आरोपी का पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। बताया कि ठगी करने वाला युवक राजनांदगाव में 8वीं बटालियन में वाहन चालक के तौर पर कार्यरत है।


अन्य पोस्ट