बेमेतरा

तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, दो घायल
30-Nov-2022 2:44 PM
तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 नवंबर।
अज्ञात मालवाहक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद ठोकर मारने वाला माल वाहक वाहन चालक फरार हो गया है। 

पुलिस के अनुसार ग्राम चारभाठा के पास बीती रात खेत से घर जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात माल वाहक के चालक ने लापरवाही बरतते हुए ठोकर मार दी, जिससे पोषण पात्रे (28) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मौत होने की पुष्टि की,  वहीं बाइक में सवार अन्य दो युवक शशि रात्रे व खेलावन बांधे को गंभीर चोट पहुंची हैं, जिन्हे जिला अस्पताल से रेफर किया गया है।  मृतक के परिजन प्रार्थी पवन दिवान पिता बैसाखु पात्रे 34 साल चारभाठा की रिपोर्ट पर आरोपी अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर ठोकर मारने एक्सीडेंट कर मृत्यु होने पर धारा 279, 337, 304ए, भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


अन्य पोस्ट