बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 नवंबर। बेरला थाना पुलिस ने एंगल चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों सरदा निवासी प्रार्थी राजेश यादव (35) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजू यादव खेत में लगाया गया लोहे के 80 नए एंगल व कांटा तारघेरा को 13 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा 12-13 नंवबर की मध्य रात्रि खेत में कीमत 16,000 रूपये को काट कर एवं उखाडक़र चोरी कर ले जानेे की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान आरोपी जालेश्वर ऊर्फ जलेश्वर निषाद ग्राम मटका एवं दुर्गेश धुव मटका निवासी ग्राम भिलौरी में मिले जिन्हे पूछताछ करने पर प्रकरण में चोरी गये लोहे के एंगल में से 40 नग एंगल को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियो के निशांनदेही पर 40 नग लोहे का एंगल कीमती करीबन 8,000 रूपये एवं एक नग लोहे के सब्बल एवं प्रयुक्त मोटर सायकल कीमत करीबन 40,000 रूपये, कीमत करीब 48,000 रूपये को जब्त कर बरामद किया गया।


