बेमेतरा

दोपहिया की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, जुर्म दर्ज
15-Nov-2022 4:42 PM
दोपहिया की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, जुर्म दर्ज

बेमेतरा, 15  नवंबर। बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम हसदा में रविवार की शाम दो पहिया वाहन चालक की ठोकर से सायकल सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में बाइक चालने वाले युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम हसदा में सायकल से जा रहे नंदकुमार (60) हसदा को सडक़ पर आ रहे दो पहिया वाहन चालक त्रिभुवन बंजारे ग्राम खजरी नदनी ने ठोकर मार दी, जिससे सायकल सवार की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने प्रार्थी पवन कुमार (35) हसदा की रिपोर्ट पर चालक द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेन्ट करने से वृद्ध की मौत होने पर धारा 304ए भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट