बेमेतरा

शिविर में 4 सौ से अधिक मानसिक रोगियों का उपचार
13-Nov-2022 3:04 PM
शिविर में 4 सौ से अधिक मानसिक रोगियों का उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 नवंबर।
  जिला अस्पताल में शनिवार को मानसिक रोगियो के उपचार के लिए विशेष शिविर लगाया गया । 400 से अधिक रोगियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में पूर्व की अपेक्षा अब अधिक मानसिक रोगी ने उपचार कराया है। जानकारी हो कि जिला चिकित्सालय में मानसिक रोगियों के लिए विशेष ओपीडी जांच परामर्श व ईलाज के लिए आयोजित किया गया जिसमें मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों एवं तनाव ग्रस्त व्यक्तियों के लिये उपचार एवं निदान किया गया साथ ही। नशा करने वाले व्यक्तियो का भी इलाज किया गया। ज्ञात हो कि मानसिक बीमारी में हर प्रकार मानसिक बीमारियों का इलाज डॉ सुचिता गोयल मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। बताया गया कि जिला अस्पताल में लगभग 400 लोगों का इलाज किया जा रहा है इसमें फालोअप मरीज भी शामिल है।

इस वर्ष 700 नए मरीज
जिला अस्पताल के गैर संचारी उपचार कक्ष में मानसिक रोगियों का उपचार की सुविधा उपलब्ध कराया गया है जहा पर वर्ष 2021 के दौरान जनवरी से लेकर दिसंबर तक 1200 मरीजों का उपचार किया गया जिसमे 500 नये मरीज थे। वही जारी सत्र में अब तक 2521 मरीजो का उपचार किया गया है जिसमे लगभग 700 मरीज नये हैं। केन्द्र में उपचार के बाद ठीक होने वाले मरीजों का लगातार फालोअप भी किया जा रहा है। शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एल टंडन के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ एस आर चुरेन्द्र ,मेंटल हेल्थ प्रोग्राम नोडल डॉ के के मेश्राम के विशेष मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया।

दवाई के साथ तनाव से उबरने के टिप्स भी दिए
मानसिक तनाव से ग्रस्त लोगो का जांच, उपचार ,परामर्श , दवाई, निशुल्क दिया जा रहा है। गोपिका जायसवाल नर्सिंग ऑफिसर द्वारा मानसिक रोगियों को नि:शुल्क दवाई प्रदान एवं प्रीति जंघेल सायकेट्रिक सोशल वर्कर द्वारा मरीजों का कॉउंसिल किया गया।


अन्य पोस्ट