बेमेतरा

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, 23 गांवों में 15 दिनों से बंद है पेयजल सप्लाई
13-Nov-2022 2:27 PM
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, 23 गांवों में 15 दिनों से बंद है पेयजल  सप्लाई

खारे पानी से प्रभावित गांवों के लिए शुरू की गई है समूह नलजल योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 नवंबर।
पाइप लाइन डैमेज होने की वजह से बेमेतरा समूह पेयजल योजना के 23 गांवों में 15 दिनो से पेयजल सप्लाई बंद है। खारे पानी से प्रभावित गांव में मीठा पानी के नहीं पहुंचने के की वजह से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभवित हो रहा है। पाइप लाइन टूटने से 35 हजार लोगों को मीठा पानी नहीं मिल रहा है।

जानकारी हो कि खारे पानी की समस्या से प्रभावित गांवों में मीठा पानी पहुंचाने के लिए नाबार्ड की सहयोग से बेमेतरा समूह पेयजल योजना बीते 2018 से संचालित हो रहा है। योजना से बेमेतरा क्षेत्र के 57 गांव के रहवासियों को मीठा पानी उपलब्ध कराया जाना है जिसमें से एमबीआर लोलेसरा और एमबीआर सेमरिया में बीते पखवाड़े भर से मीठा पानी पाइप लाइन के डैमेज होने के कारण सप्लाई टंकी तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिसके कारण लोलेसरा जोन से जुड़े लोलेसरा, बैजी, गांगपुर, सिरवबांधा, बहुनवागांव, करचुवा, खंडसरा, रायखेडा और धनाडीह समेत अन्य गांव में सप्लाई बंद है। इसी तरह सेमरिया जोन के तहत आने वाले ग्राम सेमरिया, मरतरा, बंसापुर, परसबोड, दाढी, मुरकी, धोरेधाट, सुखाताल, बिरमपुर,तरके ,मोढे, चरधट, बैहरसरी बिरंसिधी में मीठा पानी नहीं पहुंच रहा है। पीने के लिए पानी नहीं पहुंचने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी परेशान हो रहे हैं।

खरीद कर पी रहे हैं गांव वाले पानी
ग्राम लोलेसरा, बैजी, सिरंवाबाधा ,गांगपुर समेत आसपास के अनेक गांव के ग्रामीण समस्या से निपटने के लिए शहर आकर शहर में सप्लाई हो रहे पाइप लाइन से पानी लेकर जाते हैं या फिर बाजार से मीठा पानी का केन लेकर जाते हैं जिसकी वजह से उन पर अधिक आर्थिक भार पड़ रहा है। ग्रामीण बातते है कि हर दो तीन महीेने के अंतराल में मीठा पानी की सप्लाई प्रभावित होते रहता है जिसका स्थायी निराकारण किया जाना जरूरी हो चुका है। इससे पूर्व फिल्टर प्लांट में उपकरण खराब होने के कारण गर्मी के दिनो में सप्लाई बंद रहा है। शहर में सडक़ निर्माण के दौरान पाईप लाइन टूटने से भी लंबे समय तक समस्या रहा है। लोलेसरा सरपंच प्रतिनिधि किरण सिंह वर्मा के अनुसार मौके पर पाइप लाइन टुटा हुआ है जिसे सुधार कर पेयजल संकट से उबारा जाये।

खारा पानी होने से दाल और चाय नहीं बनता
ग्राम सिरवाबांधा निवासी पप्पू निर्मलकर, गांगपुर निवासी प्रकाश कुमार, बैजी निवासी सेवाराम , ग्राम लोलेसरा निवासी चंम्पेश वर्मा व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन डैमेज होने के कारण दैनिक उपयोग के लिए जरूरी पानी तक नहीं मिल पा रहा है सबसे बड़ी समस्या पीने का पानी, दाल बनाने और चाय बनाने की है। गांव के पानी का उपयोग के लायक नहीं है। बहरहाल प्रभवित 23 गांव के करीब 35 हजार रहवासियों को बीते 15 दिन से अधिक समय से मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है।

हाइवे के किनारे लाइन क्षतिग्रस्त
नेशनल हाईवे में शहर में प्रोफेसर कालोनी दो पहिया वाहन शोरूम के सामने लगे ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे पाइप लाइन खराब हुआ है जिसे दुरूस्त करने के लिए लगे हुए ट्रांसफार्मर को हटाये जाना जरूरी हो चुका है। ट्रांसफार्मर हटाने के लिए पीएचई के कार्यरतों द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के कार्यरतों से संपर्क कर हटाने के लिए कह चुके हैं । दूसरी तरफ विद्युत कंपनी द्वारा स्थल परिवर्तन को लेकर रूचि नहीं दिखाया जा रहा है जिसके कारण सप्लाई बंद है।

पीएचई वाले समय नहीं दे रहे - जेई
जिला मुख्यालय में पाइप लाइन खराब होने के बाद मौके पर लगे ट्रांसफार्मर हटाये जाने को लेकर हो रहे लेटलतीफी पर शहर जेई गुलाब साहू ने बताया मौके का विदयुत विभाग और पीएचई विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया जायेगा जिसके बाद मौके पर संधारण के लिए लगने वाले समय अनुसार कार्ययोजना बनाया जायेगा। अभी तक संयुक्त निरीक्षण के लिए पीएचई की टीम द्वारा समय नहीं दिया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट