बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 नवंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उपज के आधार पर बीमा दावा भुगतान के लिए फसल कटाई प्रयोग का राजस्व एवं कृषि विभाग के सहयोग से किया जाता है, जिसे देखने के लिए कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला गुरुवार को जेवरा गांव के खेत में उतरे। अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, राजस्व निरीक्षक पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।।
इस तरह है प्रक्रिया
फसल प्रयोग कार्य रेंडम नंबर के आधार पर खसरा नं का चयन किया जाता है। राजस्व निरीक्षक, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और राजस्व अधिकारीयों द्वारा चयनित खसरा नं के खेत का 5 बाय 5 मीटर को चिन्हाकित कर फसल काटा जाता है। उसका वजन किया जाता है। जिसके आधार पर फसल की उत्पादकता का आंकलन किया जाता है।
रेंडम नंबर से कटाई शुरू
ग्राम जेवरा पटवारी हल्का नंबर 39 राजस्व निरीक्षक मंडल बेमेतरा ग्रामीण खसरा नं. 1030 रकबा 0.35 है। कृषक का नाम गणेश पिता बंशीलाल के धान के फसल की कटाई के लिए रेंडम नंबर 1027 और खाना संख्या 45 में ग्राम के कुल खसरा संख्या 1542 के आधार पर चयन किया गया है। उक्त खसरा नंबर पर 5 बाय 5 मी के प्लाट को चिन्हाकिंत कर फसल की कटाई की गई और उसका वजन किया गया। जिसका वजन 16.550 किलो ग्राम हुआ।
अभिलेख संबंधी जांच की
पटवारी अभिलेख में किए गए गिरदावरी और नक्शे के आधार पर चयनित खसरा का स्थल पर मिलान किया गया। उसी स्थान पर फसल प्रयोग किया गया। फसल प्रयोग के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित कर्मचारी ग्राम कोटवार ग्राम पंचायत सरपंच और जमीन मालिक उपस्थित रहे। किसान ने खाद-बीज के संबंध में शिकायत किया, जिसे कलेक्टर ने संज्ञान में लेने की बात कही।


