बेमेतरा

शराब बेचने पर 51 हजार और पीने पर 5 हजार जुर्माना
10-Nov-2022 5:22 PM
शराब बेचने पर 51 हजार और पीने पर 5 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,10 नवंबर।
साजा विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरतरा में ग्रामीणों ने शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी हैं। यदि कोई ग्रामीण शराब का सेवन करेगा या शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया हंै। इसके साथ ही शराब पीने और शराब बेचने वालो की सूचना देने वाले के लिए ईनाम की भी घोषणा की गई हंै।

ग्रामीणों ने शराबबंदी का फैसला लेने के लिए बाकायदा एक बैठक कराते हुए पूरे गांव में मुनादी भी कराई हंै।  साजा ब्लॉक के बोरतरा में ग्रामीण शराबखोरी के विरोध में लामबंद हो गए हंै। ग्रामीणों ने बैठककर गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया हंै, वही शराब पीने के साथ ही शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर भी जुर्माना लगाने का निर्णय लिया हंै। प्रदेश में शराबबंदी की मांग वर्षों से हो रही है, लेकिन सरकारी स्तर पर शराबबंदी को लेकर कोई पहल नई हो पायी हंै।

जिले के ग्राम पंचायत बोरतरा के ग्रामीणों ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हंै। ग्रामीणों ने बैठककर गांव में शराबबंदी का निर्णय लिया हंै। निर्णय को प्रभावकारी बनाने के लिए ग्रामीणों ने शराब से जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगाने तथा इन पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों द्वारा बैठक में लिए गए निर्णय कि कोटवार के माध्यम से गांव में बाकायदा मुनादी भी कराई गई हंै।
महुए की बिक्री पर भी प्रतिबंध

ग्रामीणों के द्वारा लिए गए शराब बंदी के निर्णय के अनुसार शराब पीना पूरी तरह प्रतिबंधित किया हैं। प्रतिबंध के बावजूद यदि कोई शराब पीते मिलता हंै तो उस व्यक्ति को 5000 हजार रु अर्थदंड जमा कराना होगा। इसके साथ ही शराब बेचने को भी प्रतिबंधित किया हंै। शराब बनाते या बेचते पाए जाने वाले व्यक्ति को 51000 रुपए जुर्माना देना होगा।
शराबबंदी को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने के लिए गांव में महुए कि बिक्री को पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगा दिया हंै। इसके व्यापारी पर सर्वाधिक 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया जाएगा, वही शराबबंदी को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार कि व्यवस्था भी की हंै। युवा बच्चों को बिगड़ते देखते हुए ही ग्राम पंचायत बोरतरा के ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र में पूर्ण रुप से शराबबंदी करने का निर्णय लिया हैं।
 


अन्य पोस्ट