बेमेतरा

विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली
10-Nov-2022 5:19 PM
विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,10 नवंबर।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन दिवस पर बुधवार को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

 जिसमें राजस्व एवं निर्वाचन के अधिकारियों सहित स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत सभी मतदान केन्द्रों में 9 नवम्बर को प्रारंभिक प्रकाशन किया जाकर 8 दिसम्बर तक दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी।

 प्रकाशन दिवस के महत्व को बहु प्रचारित करने एवं जन-जन तक पहुचाने हेतु स्वीप गतिविधि के तहत जय स्तंभ चौक बेमेतरा से प्रात:10 बजे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

 जागरुकता रैली को अपर कलेक्टर डॉ. ए.के.बाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरूचि सिंह, तहसीलदार आषुतोष गुप्ता, एनएनस प्रभारी जितेन्द्र बारले सहित शासकीय पीजी महाविद्यालय बेमेतरा, कन्या महाविद्यालय बेमेतरा के नए एवं युवा मतदाता एवं आदर्श बालक स्कूल बेमेतरा के कक्षा 11वीं, 12वीं में अध्ययनरत भावी मतदाताओं ने हाथ में तख्तियां लेकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया।

 रैली समापन उपरांत महाविद्यालय के कैम्पस एम्बेसडर छात्र निखिल भारतेंदु ने सबको स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई।

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुरूचि सिंह ने अपने संबोधन में आयोग के सूत्रवाक्य कोई मतदाता न छूटे की महत्ता बताई तथा निर्वाचन एवं मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी नए एवं युवा मतदाताओ से पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने तथा परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की तथा सफल आयोजन के लिए सभी का अभार व्यक्त किया।


रैली में शामिल नए एवं युवा मतदाताओं को पामप्लेट का वितरण किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में, नायब तहसीलदार रोशन साहू, नीलम पिस्दा, निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी कमलेश दुबे, प्रो.सरस्वती चौहान, विनिता दुबे, भोला राम साहू सहित बीएलओ, अभिहित अधिकारी, वर्षा, बीएलओ सुपरवाईजर, राजस्व निरीक्षक एवं एनआरएलएम एवं एनयुएलएम के महिला सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
 


अन्य पोस्ट