बेमेतरा

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, जुर्म दर्ज
16-Oct-2022 2:42 PM
 नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  16 अक्टूबर।
युवक को नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ बीते माह इसी तरह के अन्य मामले में ठगी करने पर अपराध दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार ग्राम जेवरा निवासी दो युवकों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गरियाबंद जिला निवासी गोपीनाथ कार्के द्वारा सरकारी दफ्तर में नियमित कर्मचारी के तौर पर भर्ती कराने के लिए 5 लाख रूपये की धोखाधड़ी किया गया है। रकम वापस नहीं करने पर दोनों ने सक्षम अधिकारी से शिकायत किया है जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया गया। 

बताया गया कि आरोपी के द्वारा विषभ कुमार पटेल एवं गुलुराम पाटिल से कुसमी निवासी युवक के जरीये पहचान होने के बाद शासकीय विभाग में नौकरी लगाने की बात कहते हुए दो लोगों के लिए बीते 2 साल के दौरान रायपुर व जेवरा में अलग-अलग स्थान पर करीब 9 लाख रूपये लिया गया फिर जब नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थीयों ने रकम वापसी की मांग किया तो आरोपी ने 4 लाख 50 हजार वापस किया और पांच लाख 5 लाख रुपए देने का वादा किया था पर रकम वापस नहीं किया। 
पुलिस ने प्रार्थी विषभ कुमार पटेल (24) साकिन जेवरा की रिपोंर्ट पर आरोपी गोपीनाथ कार्के द्वारा नौकरी लगवाने की नाम पर 2 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने पर धारा 420 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक प्रकरण पूर्व से दर्ज 
स्वयं को मंत्री का पीए बताते हुए पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ग्राम बेहरा निवासी युवक व अन्य के साथ छलकर 18 लाख रूपये का ठगी करने के मामले में करीब एक माह पूर्व प्रार्थी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना के दौरान ही दूसरा मामला सामने आया है। 

 


अन्य पोस्ट