बेमेतरा
शिवनाथ ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा शुरू
14-Oct-2022 7:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नांदघाट, 14 अक्टूबर। नांदघाट में रिवर क्वीन शिवनाथ ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा 2022 का शुभारंभ शानदार 6 साल हुए जिसमे हर साल प्रथम ईनाम 15000 स्व.भोजराज भगतानी की स्मृति उनके सुपुत्र किसन भगतानी के द्वारा दूसरा इनाम 10000 आरिफ बाठिया द्वारा दिया जाता है। नांदघाट में रिवर क्वीन शिवनाथ ट्रॉफी 2022 का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि हिमांशु भगतानी जीबीएन ईट मालिक नांदघाट, सरिता लाला कटारे सरपंच नांदघाट, कलीम बाठिया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व पंच नांदघाट सभी के करकमलों से हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे