बेमेतरा

बेमेतरा, 12 अक्टूबर। नपा परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद खेल स्टेडियम में आयोजित खेलबो छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल महोत्सव में विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य आतिथि शामिल हुए।
विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ी खेल गिल्ली डंडा, पि_ुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कुद का आयोजन किया गया, जिसमें बेमेतरा शहर के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्व सहायता समूह की महिलाओं, राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर विभिन्न युवक-युवतियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता 18 वर्ष तक में प्रथम स्थान पर बालक एवं बालिका वर्ग में ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, 18 वर्ष से 40 वर्ष तक महिला वर्ग में में सफाई मित्र शहर स्तर संगठन महिला स्व सहायता समूह विजयी रहीं। गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता 18 वर्ष तक में पुरूष वर्ग में वार्ड क्र. 14 सिंघौरी बेमेतरा की टीम विजयी रहीं अन्य खेलों में भी विभिन्न विजेता घोषित किये गये।
कार्यक्रम में भूपेन्द्र उपाध्याय, पंचू साहू, जया साहू, आशीष राम ठाकुर, साधेलाल बघेल, मनोज शर्मा, सोमनाथ ध्रुव, देवराम साहू, प्रवीण नीलू राजपूत, घनश्याम ताम्रकार, रश्मि फणेन्द्र मिश्रा, रेहाना वाहिद रवानी चंद्रप्रकाश शीतलानी, प्रशांत तिवारी, रेवेन्द्र देवांगन, शंकर चौहान, जनता साहू , सुमन गोस्वामी, मंगत साहू, संजय मोटवानी उपअभियंता, रवि श्रीवास्तव, विनीत सिंह ठाकुर, सौरभ कुमार सिंह , डॉ एस.सी.साहू , योगेन्द्र साहू, राजेश पवार, मनोज बक्शी, संतोष राजपूत, प्रमोद ठाकुर, अरूण कुमार पाल उपस्थित रहे।