बेमेतरा

205 पौवा शराब जब्त
10-Oct-2022 3:00 PM
205 पौवा शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अक्टूबर।  
अलग-अलग जगह से शराब जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत 8 अक्टूबर को थाना बेमेतरा, नवागढ़, एवं चौकी कंडरका में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन का 4 प्रकरण दर्ज कर 5 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कुल जब्त शराब 205 पौवा देशी प्लेन, मसाला शराब कीमती करीबन 20,900 रूपये, बिक्री नगदी रकम 450 रूपये, कुल  21,350 रूपये, एक मोपेड व एक मोटर सायकल कीमती 1,05,000 रूपये, कुल  करीबन 1,26,350 रूपये जब्त किया गया है।

आरोपी हीरालाल पारधी (40) बहेरा, रामअवतार कोशले (48) मोहरेंगा, योगेश राजपूत (22) गोढ़ीकला, गितेश राजपूत (20) गोढ़ीकला , मुकेश वर्मा (32)कोहडिया चौकी कंडरका को गिरफ्तार किया गया है।
 


अन्य पोस्ट