बेमेतरा

जोड़ा जैतखाम का लोकार्पण
04-Oct-2022 8:12 PM
जोड़ा जैतखाम का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अक्टूबर
। ग्राम बहुनवागांव में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा आयोजित जोड़ा जैतखाम उदघाटन समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक शामिल हुए। विधायक ने पूज्य बाबा गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर जोड़ा जैतखाम’ की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर स्थापना की।

इस अवसर पर विधायक छाबड़ा कहा कि बहुनवागांव के पावन धरा में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा सत्य के प्रतीक जोड़ा जैतखाम उदघाटन का भव्य आयोजन रखा गया है, सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत श्री शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी एक सच्चे पथ प्रदर्शक और समाज सुधारक थे उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआछूत का बहिष्कार कर, अन्य जीवों के प्रति करुणा भाव, प्रेम और सदभाव रखने का संदेश दिया उनका संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है।
उनके बताए मार्ग पर चलकर और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की कर अपने जीवन को धन्य बनाना है।
 
बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा दिए गए संदेश मनखे-मनखे एक समान आज और भी ज्यादा प्रासंगिक है, समाजजनों को यह बताते हुएं प्रसंशा हो रही जयंती के समय समाज के द्वारा भवन बनाने की मांग की गई थी जिसके अनुरूप आज सतनाम भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपए सहित 20 लाख रुपए की लागत से भव्य चौक का निर्माण किया जाएगा,साथ ही समाज जनो के मांग अनुरूप विधायक आशीष छाबड़ा ने सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु 3 लाख रुपए की घोषणा की।

इस अवसर पर राजालाल बंजारे, मौजीराम साहू, मनोज शर्मा, मिथलेश वर्मा, राजा वर्मा, ईस्वरी घृतलहरे, तुकाराम खांडे, चंद्रिका, रामप्रसाद बघेल, भुवनलाल जागड़े ,चिंताराम, केकरा नामदेव, कोमल नामदेव, अगम अनत, कुंजराम, विजय खांडे, देवीचंद, शिवप्रसाद, रामकुमार भारती सहित समाजजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट