बेमेतरा
मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ी पंचतंत्र का विमोचन
08-Sep-2022 3:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 8 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर कृषि उपज मण्डी में आयोजित शिक्षक सम्मान समरोह में साहित्यकार दिनेश गौतम की स्कूली बच्चों के लिए लिखी गई पुस्तक ‘‘छत्तीसगढ़ी पंचतंत्र’’ का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया।
उनकी पंचतंत्र सीरीज की यह पहली सचित्र पुस्तक है, जिसमें बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए पंचतंत्र की कहानियों को छत्तीसगढ़ी कविता में रूपांतरित किया गया है। पुस्तक बहुरंगी चित्रों से सजी है। इसे वाणी प्रकाशन दिल्ली ने प्रकाशित किया है। चित्रांकन मोगो आर्ट्स एवं त्रयंबक शर्मा के कार्टून वाच रायपुर ने किया है। बच्चों के लिए नैतिक कथाओं में इन कहानियों का उपयोग होता रहा है। अब छत्तीसगढ़ के बच्चे इसे अपनी भाषा में कविता के रूप में पढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने साहित्यकार गौतम को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे