बेमेतरा

35 वर्षो से शिक्षक दिवस पर हो रहा सम्मान समारोह
बेमेतरा, 25 अगस्त। विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला कलेक्ट्रेट में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह समिति की बैठक ली जिसमें जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला अपर कलेक्टर अनिल बाजपाई जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित शिक्षक सम्मान समारोह दानदाता समिति के सदस्य उपस्थित थे बैठक में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बुलाने को लेकर निर्णय लिया गया जिसमें दानदाता समिति के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस समारोह का मुख्यअतिथि बनाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया साथ ही समिति में दानदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
ज्ञात हो कि विगत 35 वर्षों से बेमेतरा जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है इस आयोजन के मुख्य आतिथ्य में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम सहित शिक्षा से जुड़े हुए महान विभूतियों का भी आगमन हुआ है विगत पूर्व आयोजन में प्रदेश की राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित हुई थी ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले मैं वर्तमान शिक्षा सत्र से पूर्व शिक्षा सत्र में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सम्मान के लिए शिक्षक समारोह आयोजित किया जाता रहा है बैठक में दानदाता समिति की ओर से दीपक अरोरा, प्रकाश जैन, सुशील शर्मा, नीलय पांडे, भानु प्रकाश सोनी, मुरारी गुप्ता, अपूर्व तिवारी, मिथिलेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।