बेमेतरा

पगडंडी थी न सडक़, चार साल बाद फिर शुरू होगा निर्माण
24-Aug-2022 3:08 PM
पगडंडी थी न सडक़, चार साल बाद फिर शुरू होगा निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 अगस्त। 
विधानसभा चुनाव 20118 के पहले नवागढ़ विधानसभा में एक दर्जन सडक़ो का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत शुरू हुई। सत्ता बदलने के बाद ठेकेदार ने काम मे हिला हवाला किया। अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते ठेका बरकरार रखने का प्रयास किया।

विभाग को छुटकारा पाने में तीन साल लग गए , सडक़ की दुर्दशा पर ग्राम कुरुवा के स्कूली बच्चे सडक़ पर उतरे भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी ने बच्चो के प्रदर्शन को जायज ठहराते हुए समर्थन किया और आंदोलन की चेतावनी दी बसपा के छग प्रभारी ओमप्रकाश बाचपेयी ने कुरुवा सडक़ के लिए सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम में पगडंडी से बदतर सडक़ विकास का आईना है।

चार साल बदहाली के
नवागढ़ विधानसभा में मॉडल गौठान बनाने वाले यदि कुछ गाँव की तस्वीर देख ले तो उन्हें पता चल जाता कि पैदल चलना भी कला है, अपनी जुगाड़ पद्धति से कुरुवा के लोग गुजारा कर रहे थे, लकड़ी की पुल, मजबूत मिट्टी की सडक़, उसे उखाडक़र सडक़ बनाने जो कुछ किया गया यह दर्द चार साल से गाँव झेल रहा है, न पगडंडी है न सडक़, कुछ यही तस्वीर ग्राम बरबसपुर से तोरा सडक़ की है, पहले स्कूली बच्चे चंदा एकत्र कर सडक़ में लाल चुरा पत्थर डालते थे, इन्हें पक्की सडक़ देने 2018 में उस लाल पत्थर को उखाड़े जो आज तक नही सुधरा,अब स्कूल जाना किसी मुसीबत से कम नही है। जिन सडक़ो को बनना है उसमें दमई डीह से बोहरडीह , संबलपुर से पटनाकांपा, अमली डीह से करमन, पन्डर भठ्ठा से मजगांव, कुरुवा सडक़, ईटई पहुंच मार्ग,  कातल बोड सडक़, बाघुल से दौनाडीह चकला कुंडा, खरहरी से भालुपान, गोपालपुर से कुंआ मक्खनपुर , बरबसपुर से तोरा लालबन्द  नवागढ़  शामिल है यदि समय पर कार्य पूर्ण हुआ तो 2023 चुनाव के पहले लोगो को पक्की सडक़ मिल जाएगी।

एग्रीमेंट हो गया
टी.आर.साहू , ईई, मुख्यमंत्री ग्राम सडक़-बेमेतरा ने बताया कि मुख्यमंत्री सडक़ योजना के तहत अपूर्ण सडक़ो के नए सिरे से टेंडर के बाद एग्रीमेंट हो गया है, शीघ्र ही कार्य शुरू होगा।


अन्य पोस्ट