बेमेतरा

बाढ़ प्रभावितों की क्षति के आंकलन के लिए केशतरा पहुंचे पटवारी
23-Aug-2022 6:46 PM
बाढ़ प्रभावितों की क्षति के आंकलन के लिए केशतरा पहुंचे पटवारी

23 प्रभावितों की क्षति का किया आंकलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अगस्त।
बाढ़ प्रभावित ग्राम केशतरा, मुटपुरी में रविवार को हल्का पटवारी ने क्षति का आंकलन किया। यहां पटवारी ने दोनों गांव में 23 बाढ़ प्रभावितों को हुई क्षति का आंकलन किया।

उल्लेखनीय है कि अधिकारियों का बाढ़ प्रभावितों की सुध लेने नहीं आने की खबर को ‘छत्तीसगढ़’ में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशन पश्चात जिला प्रशासन प्रशासन हरकत में आया और हल्का पटवारी को प्रभावितों की क्षति के आंकलन के लिए ग्राम मुटपुरी व केशतरा भेजा गया।

ज्ञात हो कि करीब 14 दिनों पहले लगातार हुई बारिश के कारण शिवनाथ व हाफ नदी में बाढ़ आने से आसपास बसे गांव में जल भराव हो गया था। इसके कारण ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

ग्राम केशतरा के ग्रामीण दादू राम साहू समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें दादू राम साहू का मकान पूरी तरह से ढह गया है। दादू और उसका पूरा परिवार गांव के स्कूल भवन में रह रहा है।

हल्का पटवारी ने 23 प्रभावितों को हुए नुकसान का किया आंकलन
 केशतरा, मुटपुरी प्रभावितों में दादू राम साहू, गोवर्धन यादव, दादू निषाद, छन्नू निषाद, दवास निषाद, डेरहा निषाद, नेतराम निषाद, मनोज यदु समेत 23 प्रभावितों को हुए नुकसान की क्षति का आंकलन किया, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर हल्का पटवारी के क्षति पूर्ति का प्रकरण शासन को भेजने तहसीलदार को सौंपी है। प्रभावितों के मकान,  अनाज, कपड़े, बिस्तर समेत अन्य सामग्री को पहुंचेेे नुकसान का आंकलन किया गया।

फसल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सौंपा ज्ञापन
जनपद सदस्य हवेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत केशतरा, मुटपुरी, तुमा, खम्हरिया के बाढ़ प्रभावितों ने जल्द क्षतिपर्ति  मिलने को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जनपद सदस्य ने बताया कि गांवों में शिवनाथ नदी और हाफ नदी में बाढ़ आने के कारण आसपास के सभी गांव के किसानों की लगभग 2 हजार एकड़ जमीन की फसल बर्बाद हो गया है। कई लोगों का मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है।  इस दौरान सुकरिया, जनक राम फेकू संतराम श्रवण गोविंद पवन पाल विजय वैष्णव प्रेम शंकर दादू राम नरोत्तम धन सिंह गणेश आदि ने ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट