बेमेतरा

15 साल बाद भूपेश की सरकार से आदिवासी खुश-लखमा
22-Aug-2022 9:00 PM
15 साल बाद भूपेश की सरकार से आदिवासी खुश-लखमा

सामाजिक संस्कृति को बचाने का आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अगस्त।
आदिवासी दिवस पर मुख्य अतिथि के आसंदी से आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पन्द्रह साल बाद जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने तब से आदिवासी खुश है उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

लखमा ने नवागढ़  में राजा नरवर साय की स्मृति में समाज द्वारा मांगी गई पांच एकड़ जमीन व सर्वसुविधायुक्त भवन के लिए समाज के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलाने का वादा किया, संसदीय सचिव गुरूदयाल बंजारे ने सामाजिक एकताकी सराहना करते हुए जमीन भवन की मांग पर सहयोग का भरोसा दिया, राजमहन्त विजय बघेल ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा के आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास है,सम्मेलन में जुटी भीड़ इस बात की गवाह है। प्रदेश अध्यक्ष आर एन ध्रुव ने  समाज के लोगो से समाजिक संस्कृति को बचाने का आह्वान किया और गोंडी बोली बोलने को कहा, जिला अध्यक्ष मुरीत मंडावी ने नवागढ़  किला के निकट समाजिक झंडा उखाडऩे वालो पर एक सप्ताह केभीतर कार्यवाही की चेतावनी देते हुए ,पांच एकड़ जमीन सुरक्षित करने की मांग की।

गड़ाया धर्म ध्वज
नवागढ़ मुख्य चौक से आबकारी मंत्री कवासी लखमा समाजिक लोगो के आग्रह पर  शारदा मन्दिर के निकट आदिवासी भवन के पास धर्म ध्वजा गड़ा कर जयकारे लगाए। आदिवासी दिवस पर ब्लाक अध्यक्ष सियाराम ध्रुव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य बालकुमारी ध्रुव, सहित समाजिक जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी व गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

राजीव गांधी को नमन
नवागढ़ पहुंचते ही मुख्य चौक में मंत्री लखमा , संसदीय सचिव बंजारे, राजमहन्त विजय बघेल, ने राजीव गांधी की मूर्ति में जन्म जयंती पर माल्यार्पण कर नमन किया, इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल,नपा अध्यक्ष तिलक घोष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर साहू, ज्ञानदास रात्रे, धर्मवीर खुराना,एल्डरमैन  रूप प्रकाश यादव, देवेंद्र अरमान साहू, आरिफ बाठिया, मोंटू तिवारी, भागवत साहू, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लखमा को सुनने सुबह से जमावड़ा
आबकारी मंत्री कवासी लखमा कांग्रेस के नए स्टार प्रचारक  के रूप में आगे आ रहे है वे इकलौते मंत्री है जिनमे नेता अभिनेता दोनो गुण है, नवागढ़ में लखमा के आने की खबर से सुबह दस बजे लोग नवागढ़ आ गए थे वे क्या बोले भले समझ नही आया पर कैसे बोले सबको भाया, नवागढ़ में लखमा की पहली सभा थी  पर लोगों का रुझान किसी दिग्गज मंत्री से कम नही था।
 


अन्य पोस्ट