बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अगस्त। शहर के वार्ड 5 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में वन मंडल दुर्ग की ओर से विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में कृष्ण कुंज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम विधिविधान से पूजा-पाठ व दीप प्रज्वलित कर, वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बेमेतरा शहर के मोहभट्टा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में कृष्णकुुंज के लिए चिन्हांकित भूमि पर कदम, बरगद, पीपल, रुद्राक्ष और नीम के पौधे और फलदार पौधों का रोपण किया गया। कृष्ण कुंज का लोकार्पण स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि के रुप में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल थे। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों के नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज नाम से वन विभाग द्वारा गार्डन विकसित किया गया है। जिसका शुभारंभ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया।
विधायक छाबड़ा ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों, नगर पंचायतों और नगर निगम में कुल 169 नगरीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर कृष्ण कुंज की स्थापना किया गया। विधायक ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखना है। हम कृष्ण कुंज के माध्यम से वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संतुलन बनाये रख सकते हैं। उन्होने कहा कि हमारे देश में बरगद, पीपल, नीम, कदम तथा अन्य वृक्षों की पूजा करने की परंपरा अत्यंत प्राचीन है। मनुष्य के लिए वृक्षों की अत्यधिक उपयोगिता होने के कारण ही हमारी परंपराओं में इन्हें महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। परन्तु विगत वर्षों में नगरीय क्षेत्रों का तीव्र विकास होने के कारण वृक्षों की हो रही अंधाधुध कटाई से वृक्षों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। इसलिए वृक्षों की अमूल्य विरासत का संरक्षण करने हेतु मनुष्य के लिये सभी जीवनोपयोगी वृक्षों को नगरीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोपित कर संरक्षित करने हेतु छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कृष्ण कुंज योजना प्रारंभ की गई।
उप वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक नगरीय निकाय में न्यूनतम एक हेक्टेयर भूमि में कृष्ण कुंज विकसित किया गया है। जहां मानव उपयोग एवं सांस्कृतिक महत्व के सभी वृक्षों का रोपण किया गया।