बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 जून। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अँधियारखोर, झालम के पास पुलिस ने पीछा कर मवेशियों को भर कर कत्लखाना ले जा रहे कंटेनर को पकड़ा। वाहन में 29 नग मवेशी भरे हुए थे। प्रकरण में 3 आरोपियों में से 2 फरार हो गए। एक आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जून की दरम्यानी रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक 6 चक्का वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 6248 जिसमे मवेशी को कत्लखाना नागपुर ले जाकर कत्ल करने के उद्देश्य से भरकर मवेशियों को संबलपुर, नवागढ़, बेमेतरा के रास्ते होते हुए नागपुर की ओर परिवहन किया जा रहा है, उक्त सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ गवाहों के साथ थाना के सामने स्टापर लगाकर एम्बुश लगाया गया। उक्त वाहन का चालक वाहन को चालाकी से न रोककर बेमेतरा रोड की ओर भागने लगे। मवेशी तस्करी की सूचना से नियंत्रण कक्ष बेमेतरा को अवगत कराते हुए बेमेतरा से पुलिस बल लगाने पाईंट दिया गया। बाद भाग रहे वाहन का पीछा करते हुए नवागढ़ बेमेतरा मेन रोड झालम मोड़ के पास वाहन में बैठे तीन व्यक्ति वाहन रोककर भागने लगे, उसमें से एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया और दो व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम पिलास मसीह ऊर्फ गोल्डी ऊर्फ बोल्टी (30) साकिन वार्ड नं. 17 बैतलपुर थाना सरगांव जिला मुंगेली का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति पिलास मसीह द्वारा बताया गया कि एक अन्य साथी अपने आयसर वाहन 10 सी 6248 में पांमगढ़ क्षेत्र जिला जांजगीर से एक और साथी के सहयोग से 29 नग मवेशी भरकर बैतलपुर लाया, बाद बैतलपुर से वह तीनों वाहन को नागपुर कत्लखाना ले जा रहे थे, इनके सामने से एक साथी अन्य वाहन से रास्ता बताते हुए जा रहा था। तथा अपने मोबाईल के जरिये लगातार संपर्क में था। आयसर वाहन 10 सी 6248 में बिना चारा, पानी की व्यवस्था किये बिना एवं क्रुरता पूर्वक भरे 29 नग मवेशी व 2 मोबाईल को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपियों के द्वारा मवेशियों को ट्रक में भरकर बिना हवा पानी चारा की व्यवस्था किए नागपुर कत्लखाना कत्ल करने ले जाने के उद्देश्य से 29 नग मवेशी का परिवहन करते पाया जाने से आरोपी पिलास मसीह ऊर्फ गोल्डी ऊर्फ बोल्टी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।