बेमेतरा

बेमेतरा में गरीब कल्याण सभा का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जून। भाजपा की ओर से शहर के वार्ड 14 कबीर कुटी के पास सिघोरी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर गरीब कल्याण सभा रखा गया। जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे समेत वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
सिघौरी में आयोजित सेवा , सुशासन गरीब कल्याण का 8 साल बेमिसाल जन सभा मे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय ,सांसद दुर्ग लोकसभा विजय बघेल ,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोती लाल साहु रहे साथ ही अन्य अतिथियों ने भी सभा को सम्बोधित किया जिसमें पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कार्यक्रम के गरीबकल्याण सभा के संयोजक पूर्व विधायक अवधेश चंदेल , संसदीय सचिव लाभाचंद बाफना, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी , संध्या परघनिया , प्रहलाद रजक , दयावंत बाधे, नरेन्द्र वर्मा ,बलराम पटेल,मोन्टी साहु, हर्षवर्धन तिवारी, विजय सिन्हा ने भी सभा को संबोघित किया।
अपने उद्बोधन में पाण्डेय ने कहा कि सचमुच मोदी का 8 साल बेमिसाल है और आगे भी सतत विकास,देशहित में ऐतिहासिक कार्य होते रहेगा आप सभी की इतनी अधिक उपस्थित इस बात की गवाही देती है कि हम सब मोदी काम से संतुष्ट हैं।आज ही आप सहिंत पूरे देशवासियो के लिए खुशखबरी मोदी ने दिया है कि अगले डेढ़ साल के 10 लाख सरकारी नौकरी दिया जायेगा, इससे विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ गई है। सोच में पड़ गये कि मोदी कैसे कर पाएंगे। आज पूरे देश में दो राहुल की चर्चा है प्रथम जिंदगी और मौत की लड़ाई से बोरवेल गड्ढे में फंसा जिसकी सुरक्षित निकलने की पूरे राज्य की जनता दुआ कर रहा था दूसरा नेशनल हेराल्ड केश में दो हजार करोड़ के भ्रष्टाचार में परिवार सहित ईडी कोर्ट में नॉटनकी करते पहुंचे देश मे अनेको ऐतिहासिक व साहसिक निर्णय मोदी किया स्वच्छता अभियान चलाया डिजिटल इंडिया बना कर पूरे देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया अब दिल्ली से भेजा 1 रुपए गरीबों के खाते में पहुंचता है पहले 15 पैसे पहुंचा था 85 पैसा दलालों के जेब मे पहुंचता रहा है। आज छग में झूठ फरेब की भूपेश सरकार है 36 वादे में एक भी वादे पूरे नहीं किया उल्टा आज पैदा होने वाला हर बच्चा 36 हजार के कर्ज में डूबा पैदा होता है विकास कुछ नहीं केवल भ्रस्टाचारी कमीशनखोरी गुंडागर्दी ही भूपेश सरकार की पहचान बन गई है जितना विकास हुआ है, जो आप देख रहे हैं छग में वह सब पिछले भाजपा सरकार की देन है मोदी ने इस 8 साल के कार्यकाल में पूरे विश्व में भारत का सम्मान और अधिक बढ़ाने का कार्य किया है।
साँसद विजय बघेल ने कहा केंद्र की मोदी सरकार देश के हर क्षेत्र में हर वर्ग की तरक्की विकास के लिए गाँव गरीब किसान के लिये राष्ट्रहित में कार्य किया है यह 8 साल बेशक बेमिसाल है वही इसके विपरीत छग भुपेश सरकार में कहीं कोई विकास नहीं केवल लपरहा जैसे बयानबाजी करना गुंडाराज भ्रष्टाचार में इनके साथ इनकी सरकार लगी हुई है बेमेतरा के तीनों विधायक अपने आप मे अजूबे हैं यहाँ का विधायक केवल मुरम चोरी में भ्रस्टाचारी में मस्त हैं नवागढ़ तो गुरुघंटाल है बगल के साजा नरेश विधायक मंत्री तो हर किसी को विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं को 151 में एफआईआर कर जेल भेज कर डर का माहौल करने में लगे हैं कही विकास कार्य नहीं केवल भ्रष्टाचार गुंडागर्दी चल रहा है।
इस अवसर पर रघुनंदन तिवारी, राजा पांडेय, अजय तिवारी, महेश साहू, विजय सुखवानी, विनोद दुबे, राजेश दिवान ,संजीव तिवारी, राकेश मोहन शर्मा, विकास तम्बोली, दीपेश साहू ,दयावंत बांधे ,परमेश्वर वर्मा, देवादास चतुर्वेदी ,राजेश शर्मा ,हीरा सन्तोषी साहू, अनिल रजक ,प्रीतम चंदेल, रीना साहू, रविन्द्र छाबड़ा, रामानंद त्रिपाठी ,पुष्पा टंकेस साहू सहित भाजपा के पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।