बेमेतरा

बेमेतरा, 17 जून। शासकीय प्राथमिक शाला बसनी में शाला प्रवेश उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारि , सरपंच , पालक गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। नए शिक्षा सत्र 2022-2023 कल से प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम की शुरुवात सरपंच आशीष मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई। प्रधान पाठक मुरली वर्मा द्वारा नए शिक्षा सत्र द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के अवसर पर दिये गए संदेश का वाचन किया गया।
इस अवसर पर सरपंच आशीष मिश्रा के द्वारा नव प्रवेशी को उपस्थित बच्चों का गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही नव प्रवेशी एवं शाला के समस्त छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक व गणवेश वियरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच मिश्रा ने कहा कि हमारे ये बच्चे कल देश का भविष्य है। बच्चे खूब मेहनत करे , व अपने शिक्षक से सही-सही समय पर मार्गदर्शन लेते रहे , साथ ही मिश्रा ने शिक्षकों ने भी निवेदन किया कि आप सभी अपना दायित्व का निर्वहन बिना स्वार्थ के बच्चों के प्रति निर्वहन करें , ताकि उनका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे , एवं उन्हें जागरुक करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर ग्राम के पंच लीला बाई यादव, भारती यादव, रामाधार साहू , देवलाल निषाद , अश्वनी साहू , आनन्द यादव , जितेंद्र यदु, स्कूल स्टॉफ के प्रधान पाठक मुरली वर्मा , दिनेश मानिकपुरी , उत्तरा यदु, भूपेन्द्र ध्रुव सहित ग्रमीण जन उपस्थित रहे।