बेमेतरा

1 सरपंच एवं 9 पंच निर्विरोध निर्वाचित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जून। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 अंतर्गत नाम वापसी उपरांत जिले में 1 सरपंच तथा 3 पंच पद के लिए चुनाव कराये जायेंगे। विकासखण्ड बेमेतरा में सरपंच के 1तथा विकासखण्ड बेरला में पंच के 2 एवं विकासखण्ड नवागढ़ में पंच के 7 पदों पर एकमात्र प्रत्याषी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जबकि सरपंच के 4 एवं पंच के 5 पद नामांकन पत्र प्राप्त नही होने के कारण रिक्त रहेंगे। 13 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के उपरांत जिले में अभ्यर्थियों की स्थिति स्पष्ट हो गयी है।
स्थानीय निर्वाचन शाखा बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 6 सरपंच एवं 17 पंच पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया की गई, जिसमें विकासखण्ड बेमेतरा में 2 सरपंच एवं 3 पंच तथा विकासखण्ड बेरला में 2 सरपंच एवं 2 पंच पद के लिए कोई नामांकन पत्र प्राप्त नही हुआ। विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम पंचायत मटका में खुबीलाल ध्रुव सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गये है, जबकि ग्राम पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 4 में पंच पद के लिए 2 अभ्यर्थी है।
विकासखण्ड बेरला के ग्राम पंचायत लावातरा (ले.) के वार्ड क्रमांक 6, ग्राम पंचायत खमतराई के वार्ड क्रमांक 11 में पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पंचायत घठोली के वार्ड क्रमांक 2, भोपसरा वार्ड क्रमांक 10, रनबोड़ वार्ड क्रमांक 2, धौराभाठखुर्द के वार्ड क्रमांक 5, गोढ़ीकला के वार्ड क्रमांक 3, टेमरी वार्ड क्रमांक 8, खाम्ही वार्ड क्रमांक 9 में पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गये है, जबकि ग्राम पंचायत बाघुल में सरपंच पद के लिए 2 अभ्यर्थी तथा ग्राम पंचायत संबलपुर के वार्ड क्रमांक 11 में पंच पद के लिए 3 अभ्यर्थी तथा ग्राम पंचायत कामता वार्ड क्रमांक 12 में पंच पद के लिए 2 अभ्यर्थी है।