बेमेतरा

बेमेतरा, 12 जून। जिला मुख्यालय के कोबिया वार्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग बेमेतरा से सिमगा रोड किनारे एक झोपड़ी नुमा मकान में रह रहे जरूरतमंदो का पुलिस ने मदद किया। बताया गया कि दोनों बालकों के माता-पिता एक साल पहले निधन हो गया है। जिसके बाद से दोनों आप के आर्थिक बदहाली के चलते गुजर-बसर करने में दिक्कतों का सामना करते आ रहे हैं, जिसकी जानकारी एसपी को मिली तो वास्तविक स्थिति जानने के लिए मारो चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू व अन्य को जिम्मेदारी दी गई। जिसके बाद जयप्रकाश चक्रधारी (18) एवं उसके भाई से मिलकर हालात को जाना। जिसमें जयप्रकाश चक्रधारी शुगर से पीडि़त होने पाया गया। जिसके बाद एसपी धर्मेन्द्र सिंह स्वंम उनके घर पहुँचकर जयप्रकाश चक्रधारी एवं उसके छोटे भाई को राशन सामग्री एवं अन्य दैनिक जरूरतों का सामान खरीदने के लिए आर्थिक मदद की और किसी भी प्रकार कोई परेशानी या अन्य कोई समस्या होने पर नि:संकोच बताने व शुगर का ईलाज कराने कहाँ। यह जानकारी कंट्रोल रूम प्रभारी अरविंद शर्मा , मोहित चेलक , नेमसिंग राजपूत ने दी।