बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 जून। बेमेतरा में जब जब सेवा कार्य की बात आती है चाहे वह कोरोना काल में मास्क वितरण से लेकर कोरोनटाइन सेंटर भोजन की घर पहुंच सेवा अथवा दिव्यांगों के लिए सेवा की बात हो नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीतू कोठारी हमेशा तत्पर हैं जिन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जैसी दायित्वों का निर्वहन करते हुए छात्रों के बीच सेवा कार्य किया, वहीं आज अपने उम्र से अधिक रक्तदान कर बेमेतरा को एक नई पहचान देने का काम भी कर रही है। बेमेतरा में जब भी रक्तदान की बात हो नीतू कोठारी उसमें अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए तत्काल व्यवस्था कराने के साथ-साथ स्वयं भी 30 बार रक्तदान कर चुकी हैं। 2012 से ही जब बेमेतरा जिला हॉस्पिटल में भी ब्लड बैंक की सुविधा नहीं थी, उस समय आम जनता के बीच उभर कर आई, जिन्होंने रक्तदान के लिए अपना एक मुहिम छेड़ी, और अब बेमेतरा ही नहीं अपितु राज्यपाल के हाथों सम्मान होने जा रही है।
ज्ञात हो आने वाले 14 जून को रक्तदाता दिवस है, जिसमें बेमेतरा जिला से सबसे ज्यादा रक्तदान के रूप में नीतू कोठारी का चयन हुआ। जिसमें राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राजभवन में राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने जा रही है। नीतू ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी एवम् स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।