बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जून। जिला बेमेतरा में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन में कल जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के तहत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में शहर के निजी केंद्रों के स्त्री रोग विशेषज्ञों के द्वारा गर्भवती माताओं की जांच की गई एवं समस्त गर्भवती की सोनोग्राफी जांच जिला चिकित्सालय बेमेतरा एवं निजी सोनोग्राफी सेंटर के एक निजी हॉस्पीटल के सहयोग से नि:शुल्क सोनोग्राफी सुविधा प्रदाय की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्वक प्रसव पूर्व जांच एवं जटिल प्रकरणों की समय से पहचान व उपचार हेतु प्रत्येक माह यह अभियान चलाया जाता है, जिससे खतरे वाली गर्भवती माताओं का समय पर पहचान कर उपचार किया जा सके। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत जिले में कुल 577 गर्भवती माताओं की जांच की गई। 102 के माध्यम से नि:शुल्क परिवहन की सुविधा प्रदाय किया गया। जिला चिकित्सालय में गर्भवती माताओं को सम्मान स्वरूप श्रीफल एवं स्वल्पाहार प्रदाय किया गया।