बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जून। 5 जून को विश्व पयार्वरण दिवस के उपलक्ष्य में समाधान एलुमनी एसोसिएशन के द्वारा समाधान महाविद्यालय एवं समाधान प्राईवेट आई.टी.आई वृक्षा रोपण का कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू, सचिव उमेश राजपूत एवं महाविद्यालय के अध्यापकगण, विद्यार्थी तथा आई.टी.आई. एलुमनी से अध्यक्ष गुमेश, यरेन्द्र आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष एल.एन. साहू ने पयार्वरण के प्रति समाज के दायित्वों विषय पर प्रकाश डाले उन्होने कहा कि जिस प्रकार दिन प्रतिदिन धरती का तापमान बढ़ रहा है।
वायुमण्डलीय जलवायु परिवतर्न तथा ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण पृथ्वी के ग्लेशियर पिघल रहे है। जिससे लगातार तापमान में वृद्वि हो रही है। वतर्मान समय में गर्मी अत्यधिक बढ़ गई है। इस गर्मी के कारण विद्युत ऊर्जा की मांग बढ़ गई है, और उसी विद्युत उत्पादन हेतु हमको असंख्य वृक्षों की कुबार्नी देकर कोयले से विद्युत उर्जा उत्पादित करते है। अत: हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर धरती के तापमान को कम करने का प्रयास कर सकते है, तथा नवीनीकरण ऊर्जा वैकल्पिक स्त्रोतो का उपयोग करके हम पयार्वरण के प्रति अपनी दायित्वों का निर्वाह कर सकते है।
एसोसिएशन के सचिव राजपूत जी ने पीपल, नीम, बरगद आदि वृक्षों के उपयोगिता के बारे में सविस्तार जानकारी दिये।
तथा पूरे वृक्षारोपण कायर्क्रम का संचालन राजेश यादव जी के देखरेख में सम्पन्न हुआ, तथा इन्होने सभी विद्याथियों, अध्यापकों एवं समस्त सदस्यों को वृक्षारोपण के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।