बेमेतरा

दिव्यांगों की सेवा में समर्पित होकर उनकी मांगों के समर्थन में करेंगे आवाज बुलंद- योगेश
06-Jun-2022 8:44 PM
दिव्यांगों की सेवा में समर्पित होकर उनकी मांगों के समर्थन में करेंगे आवाज बुलंद- योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जून। 
शहर के गांधी भवन में छत्तीसगढ़ विकास मंच के बैनर तले दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई । जिसमें दिव्यांगों को उनके अधिकार और संगठन की मांगों की जानकारी दी गई। इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी, समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, पार्षद नीतू कोठारी बतौर अतिथि मौजूद रहे। 

कार्यशाला में दिव्यांग संघ की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने को लेकर चर्चा हुई। सभी अतिथियों ने एक स्वर में निशक्त जनों की सेवा में समर्पित होकर उनकी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 10 लाख दिव्यांग है, जो कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। कई दिव्यांग साथियों को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजारों, मंदिरों में भीख मांग कर अपनी जिंदगी काटने के लिए मजबूर है।

शासन ने आज से 20 वर्ष पूर्व एक कानून दिव्यांग व्यक्ति समान अवसर अधिकार अधिनियम 1995, जिससे कि दिव्यांग व्यक्तियों को अधिकार मिल सके एवं योजनाओं का लाभ ले सके लेकिन आज तक दिव्यांगों को इस कानून व शासन द्वारा बनाए गए योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

इन योजनाओं का लाभ मिले दिव्यांगों को 
प्रत्येक दिव्यांगों को 10 किलो राशन दिलाने की योजना, बस में सफर हेतु निशुल्क बस पास योजना 80 प्रतिशत दिव्यांगों को, रेलवे में सफर करने पर 75 प्रतिशत किराए में छूट की योजना, गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले दिव्यांगों हेत 350 व 500 रुपए प्रति माह की पेंशन योजना, शासकीय नौकरी में 6 प्रतिशत आरक्षण योजना, दिव्यांगों को ऋण हेतु वित्त विकास निगम से 50 हजार से 25 लाख तक ऋण योजना, दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान करने की योजना, दिव्यांगों हेतु विवाह प्रोत्साहन योजना पति पत्नी में एक दिव्यांग होने पर 50 हजार और दोनों दिव्यांग होने पर 1 लाख, दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति योजना, अस्थि बाधित दिव्यांगों हेतु मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान करने की योजना का लाभ नहीं मिलने से दिव्यांगों में खासी नाराजगी है। 

आज प्रमुख लोगों में पीयूष शर्मा, नि:शक्त सेवा समिति के जिला अध्यक्ष रामलाल साहू कुंज, बिहारी दूबे , सुरेश साहू,आत्माराम पटेल, मनमोहन वर्मा, नील कुमार बघेल, भगवान सिंग, चंद्रिका साहू, डोमन साहू, महासमुंद से आए मन्नू विश्वकर्मा राजनांदगांव से महावीर धुर्वा, अनंत कुमार, जितेंद्र साहू बालोद से शिव कुमार हरिराम कोराय धमतरी से अरविंद शर्मा राजेश ओमप्रकाश आदि साथी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट