बेमेतरा

रिटायर्ड शिक्षक से ठगी, पेंशन की राशि चार बार में किया आहरण
06-Jun-2022 7:08 PM
रिटायर्ड शिक्षक से ठगी, पेंशन की  राशि चार बार में किया आहरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जून। 
सिटी कोतवाली से महज 50 मीटर दूर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम शाखा में रिटायर्ड शिक्षक ठगी का शिकार हो गया। उनके बैंक खाते से अज्ञात ठग ने 35 हजार 500 रुपए आहरण कर लिए। इस एटीएम शाखा में बीते सालों में आधा दर्जन से अधिक ठगी के मामले हुए हैं। जहां एटीएम कार्ड बदलकर या क्लोन तैयार कर लोगों से ठगी की गई है। इस मामले में बेमेतरा नयापारा वार्ड निवासी रिटायर्ड शिक्षक छोटेलाल नामदेव के बैंक खाते से 35 हजार 500 रुपए आहरण कर लिया गया है। ठगी की जानकारी मिलने पर शिक्षक ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए सिटी कोतवाली में आवेदन किया है।

मदद का हवाला देकर शिक्षक से ठगी 
आवेदक छोटेलाल ने बताया कि उसके पेंशन की राशि 35 हजार रुपए उसके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते में हर महीने आता है। जिसके आहरण के लिए एटीएम शाखा पहुँचा। जहाँ एटीएम से राशि नही निकलने पर पीछे खड़े ठग ने प्रार्थी से मदद का हवाला देकर एटीएम कार्ड लिया और चेस्ट की राशि निकलने का दिखावा करने लगा। राशि नही निकलने की बात कह कर आवेदक को एटीएम  कार्ड वापस लौटा दिया।

बैंक से जानकारी लेने पर ठगी की हुई पुष्टि 
आवेदक दूसरे दिन फिर से एटीएम शाखा पहुँचा। जहां राशि नहीं निकलने पर प्रार्थी मोहभ_ा रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की प्रधान शाखा पहुँचा। यहां बैंक के अधिकारी से पेंशन की राशि खाते में आने की जानकारी लेने पर अधिकारी ने बताया कि उनके बैंक खाते से चार बार राशि आहरण हुआ है। 2 मई को 10 हजार दो बार व 9 मई को 9 हजार  व 6 हजार 500 रुपए निकाले गए हैं। अधिकारी ने बताया कि ठग ने शिक्षक के एटीएम कार्ड को बदल दिया है और प्रार्थी के एटीएम कार्ड से राशि आहरण कर लिया है। ठगी की पुष्टि होने के बाद प्रार्थी तुरंत सिटी कोतवाली पहुँचा और अज्ञात अरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन किया।

जागरूक नहीं है लोग
थाना से महज 50 मीटर दूर ठग गिरोह का सक्रिय रहने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस एटीएम शाखा में पूर्व में आधा दर्जन से अधिक ठगी के मामले सामने आ चुके हैं , बावजूद कार्यवाही के अभाव में ठगों के हौसले बुलंद है , और लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से आन लाइन ठगी को लेकर लगातार अभियान चलाने के बावजूद पढ़े लिखे लोग भी ठगी के शिकार हो रहे हैं। जहां पुलिस प्रशासन की ओर से सावधानिया बरतने को लेकर लोगों को सामान्य जानकारियां दी जाती है, बावजूद लोग पुलिस की समझाइश को अनदेखा कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट