बेमेतरा

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जून। खपरी के कोटवार को रकम दोगुना करने के नाम पर 1 लाख 32 हजार रुपए का घोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खपरी निवासी इंद्रजीत पिता स्व. श्रीतारण दास मानिकपुरी (33) के साथ मोबाइल एप्स डाऊनलोड कर रकम को दो गुना करने का लालच देकर रकम लिए जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने पुलिस को दिए आवेदन में जानकारी दिया है , जिसके अनुसार प्रार्थी को मोबाइल धारक द्वारा एक एप्स डाऊनलोड कर रकम डबल करने के लिए कहा गया, जिसके बाद प्रार्थी ने डाऊनलोड कर रकम डाला गया था , जिसके बाद उसको रकम नही मिला। प्रार्थी के अनुसार आरटीओ में रहने वाले व्यक्ति द्वारा उसे स्किम बताया गया था, जिसके बाद उसने रकम डाला था। उसी की तरह अन्य लोगों का भी रकम लगा हुआ है।
प्रार्थी द्वारा पूर्व में साइबर सेल में शिकायत किया गया था, जिसके बाद कार्रवाई नहीं होने पर उसने सीएम से शिकायत किया था, जहाँ से पत्र जारी होने के बाद चंदनु थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज किया गया है। जिसमें मोबाइल नंबर के धारक द्वारा पैसे को डबल करने के नाम पर आन लाइन ठगी कर धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी से 1 लाख 32 हजार 480 रुपए का फर्जीवाड़ा करने को लेकर किए गए शिकायत पर धारा 420 भादवि 66 आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया।