बेमेतरा

आठ दमकल में से मात्र 3 वाहनों की मिली सेवाएं, कारोबारियों में नाराजगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जून। शहर के वार्ड क्रमांक 4 में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात थोक किराना दुकान राज एजेंसी में आग लग गई। दुकान मालिक ने गोदाम, दुकान और घर में आगजनी से करीब ढाई करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया है। आग पर रविवार की शाम 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया था।
दुकानदार राजू देवांगन ने बताया कि वह किराना सामान के साथ कई बड़ी कंपनियों का होलसेल डीलर है। तीन मंजिला दुकान, मकान और गोदाम एक साथ हैं। जिसमें करोड़ों रुपए की सामग्री थी। रात करीब 2.30 बजे दुकान और गोदाम में आग की लपटें देख चौकीदार दशरथ वर्मा ने सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। आगजनी का कारण अज्ञात हैं।
दुकानदार ने बताया कि सूचना के करीब आधा घंटा बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। वहीं जिस पर आग बुझाने की जिम्मेदारी यानी दमकल विभाग का वाहन डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पहुंचा। तब तक आग फैल कर गोदाम, दुकान और मकान को अपनी चपेट में ले लिया था, बेमेतरा के दमकल वाहन से आग नियंत्रण नहीं होने पर नवागढ़ से दमकल वाहन मंगाया गया।
दमकल के 30 फेरे
शाम 7 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। इस दौरान दमकल वाहन के वाटर टैंक 30 बार भरना पड़ा है। नगरपालिका के पानी टैंकर से पड़ोसी, दुकान के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए थे। आगजनी से पीडि़त दुकानदार राजू देवांगन का रो-रो कर बुरा हाल था। शाम करीब 6.30 बजे दुकानदार सिटी कोतवाली पहुंचकर लिखित में सूचना दी। जिसमें दुकान गोदाम में रखी सामग्री और मकान को ढाई करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान लगाया गया है।
आठ दमकल वाहन में से सिर्फ तीन वाहनों की मिली सेवाएं
जिले में कुल 8 दमकल वाहन है। रविवार को जिला मुख्यालय में हुई आगजनी में सिर्फ तीन दमकल वाहनों की सेवाएं मिल पाई। जिसमें एक वाहन नवागढ़ और दो जिला मुख्यालय के दमकल विभाग द्वारा मुहैया कराई गई। ऐसी स्थिति में सभी वाहनों की सेवा नहीं मिलने के कारण आग पर काबू पाने में 16 घंटे से अधिक समय लग गया, जिससे दुकानदार को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
नवागढ़ निकाय को छोडक़र सभी निकायों के वाहन खराब
जिले के नगरीय निकाय नवागढ़, थानखम्हरिया, मारो, साजा, परपोड़ी, बेरला और बेमेतरा दमकल विभाग में कुल 8 दमकल वाहन है। इनमें से बेमेतरा दमकल विभाग और नवागढ़ नगरीय निकाय के तीन वाहन की सेवाएं मिल पा रही हैं। थानखम्हरिया नगरीय निकाय से मिली जानकारी के अनुसार उनके यहां का दमकल वाहन करीब 4 दिनों से खराब है। जिसे मरम्मत के लिए भेजा गया है। परपोड़ी नगरी निकाय से मिली जानकारी के अनुसार यहां 1 माह से दमकल वाहन खराब पड़ा है। इसी प्रकार साजा नगरीय निकाय का वाहन भी खराब है।
सामंजस्य का अभाव
बेरला नगरीय निकाय से मिली जानकारी के अनुसार उनके यहां प्रशिक्षित कर्मियों का अभाव है। वहीं वाहन में फाल्ट की वजह से सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। बेरला सीएमओ के भोई ने बताया कि दमकल वाहन को दमकल विभाग के आधिपत्य में लेने को लेकर विभाग की ओर से कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन दमकल विभाग की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है। स्पष्ट है कि विभागों में सामंजस्य के अभाव का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जहां आगजनी की स्थिति में वाहनों की सेवाएं नहीं मिलने पर लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
राज्य कार्यालय से कोई आदेश नहीं मिला
अग्निशमन अधिकारी अखिलेश पराशर का कहना है कि महानिदेशक नगर सेना एवं अग्निशमन के आदेश पर ही नगरी निकाय के दमकल वाहन के आधिपत्य लिया जा सकेगा। इस संबंध में राज्य कार्यालय से कोई आदेश नहीं मिला है। रविवार को जिला मुख्यालय में हुई आगजनी में तीन वाहनों की सेवाएं मिल पाई। बाकी नगरीय निकाय के वाहन खराब पड़े हैं।