बेमेतरा

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जून। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा रक्षित केन्द्र बेमेतरा परिसर पुलिस परेड़ ग्राउंड में आयोजित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के जनरल परेड़ का सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। एसपी द्वारा परेड निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी ,कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ ही कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। परेड़ में अच्छी गणवेश धारण करने वाले अधिकारी, कर्मचारी को पुरस्कृत भी किया गया। रक्षित केन्द्र एवं अन्य शाखा को आबंटित शासकीय वाहनों एवं ड्रायवर टूल कीट का निरीक्षण किया और वाहनो के रख-रखाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
एसपी ने परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानो को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। साथ ही अपने थाना व चौकी क्षेत्र के आमजन से मुलाकात करने, यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के आसामाजिक तत्वों किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है तो उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने और सभी अधिकारी, कर्मचारियों को अनुशासन में रह कर अपने कर्तव्य स्थल थाना, चौकी में बेहतर कार्य कर बेमेतरा पुलिस की छवि को और भी बेहतर बनाने का काम करने निर्देशित किया गया।
जनरल परेड़ के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ ही साथ एएसपी रामकुमार बर्मन, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी राजीव शर्मा, रक्षित निरीक्षक एवं समस्त थाना, चौकी प्रभारियों सहित रक्षित केन्द्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ एवं थाना चौकी के अन्य अधिकारी, कर्मचारी परेड़ में शामिल हुए।