बेमेतरा

पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जून। पर्यावरण दिवस के अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने गृह ग्राम नेवनारा में पौधरोपण किया। इस दौरान किसान नेता ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेड़-पौधों के महत्व को बताया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की मुश्किल परिस्थितियों ने हमें प्रकृति का मोल समझा दिया। पेड़-पौधों से नि:शुल्क मिलने वाली हवा भी महामारी से जूझ रहे मरीजों को खरीदकर प्राप्त करनी पड़ी। ऐसे में हम सभी ने हरियाली को महत्व समझा है पर यही आंकर थम जाने की बजाय हम सब को इसे संरक्षित करने का दायित्व निभाने की जरूरत है। इसलिए प्रत्येक ग्रामीण व नागरिकों से आग्रह है कि हर साल कम से कम जितना हो सके पौधा अवश्य लगाएं और विकसित होकर उसके पेड़ बनने देखभाल व सुरक्षा का संकल्प निभाएं।
तिवारी ने पौधरोपण करने की अपील
लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि पर्यावरण दिवस मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य को और अधिक गहरा करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हमे अपने आसपास के पेड़ों को कटने से बचाने के साथ साथ अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। पर्यावरण के संतुलन के लिए आने वाले बारिश सीजन में हमे अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अनियमित वर्षा, ग्लोबल वार्मिंग, पराबैंगनी किरणे जैसी समस्याएँ हमारे जन जीवन को प्रभावित करने लगी हैं। यदि तापमान मे कमी लाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने होगे। पेड़ पौधे वनो का श्रृंगार है और आवो हम सब मिलकर कर पेड़ लगाया और हमारी धरती माता की रक्षा करे।