बेमेतरा

बिजली विभाग ने बचाई बंदर की जान
04-Jun-2022 7:04 PM
बिजली विभाग ने बचाई बंदर की जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 जून। जिला मुख्यालय में ट्रांसफार्मर पर चढ़े बंदर को बचाने के लिए बिजली विभाग ने पहल करते हुए उसकी जान बचाई। करीब 30 मिनट तक बिजली आपूर्ति को आंशिक बंद किया।  बिजली विभाग की टीम ने बंदर को लाइन के जाल में फंसे होने के कारण इस तरह का कदम उठाया। बंदर को बांस के सहारे बचाने के बाद सुधार कार्य कर पुन: बिजली सप्लाई प्रारंभ किया।

नेशनल हाईवे के किनारे अशोका विहार कॉलोनी के ट्रांसफार्मर पर शुक्रवार को अचानक बंदर चढऩे के बाद तार के संपर्क में आने से सप्लाई बंद हो गया। विभाग को फोन कर पैनल पर बंदर के फंसे होने की जानकारी दी।

रेस्क्यू टीम को देखकर बंदर इधर-उधर कूदने लगा। टीम के 5 सदस्यों ने करीब 30 मिनट की मशक्क़त के बाद ट्रांसफार्मर से बंदर को भगाने में सफलता हासिल की।

 विद्युत विभाग के मनसुख साहू , रामानंद साहू , अनिल कुमार , गुलाब साहू , की टीम मौके पर मौजूद रही।


अन्य पोस्ट