बेमेतरा

मोदी सरकार का स्वर्णिम आठ वर्ष, सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण मूलमंत्र-बघेल
03-Jun-2022 3:54 PM
मोदी सरकार का स्वर्णिम आठ वर्ष, सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण मूलमंत्र-बघेल

सांसद विजय की पत्रकार वार्ता, केन्द्रीय योजनाओं की लगातार की जा रही मॉनिटरिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  3 जून।
नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद 8 वर्षो में बहुत ही ऐसिहासिक निर्णय हुए , ऐसिहासिक योजनायें बनी , ऐसिहासिक विश्व मे भारत का नाम हुआ और साथ ही साथ हम सभी दृष्टिकोण से सतर्क और समर्थ हुए। समृद्ध भारत , सुसंस्कृत भारत , समर्थ भारत और शसक्त भारत का स्वरूप निश्चित रूप से आज भारत मे दिख रहे हैं , और मोदी सिर्फ भारत मे लोकप्रिय नही है पूरे विश्व के अनेक देशों में लोकप्रिय हुए है। चूंकि उनके कार्य करने की शैली ही वैसी है। उनके कर्मठता है , उनमे नेतृत्व क्षमता है और वो तो अपने आप को प्रधानमंत्री ही नही कहते है। जिस दिन वे प्रधानमंत्री की शपथ ली तब से बोलने लगे मैं भारत वर्ष का प्रथम सेवक हूं और सेवाकाल से माँ भारती की सेवा की। सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रहित में काम उन्होंने किया , और हैम सब को निर्देशित भी करते रहे की अपने निज स्वार्थ को छोडक़र सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रहित में काम करे , राष्ट्र बढेगा तो हम बढ़ेंगे।इस भाव से हम अपने कर्तब्यों का निर्वहन करते हैं। उक्त बातें गुरुवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि जो 2014 में सीटे थी उससे बढक़े 2019 में एनडीए की सीटें बढ़ी है , ये बताता है कि उन पांच सालों में जो विश्वास जो नारा मोदी जी ने दिया था सबका साथ , सबका विकास, सबका विश्वास जीत लिया , और फिर से एक बार जनादेश पूरे देश ने दिए। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ हमारा कदम भी नही पड़े थे , हम कहि अस्त्तित्व में नही थे दक्षिण भारत मे भी मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने एक अच्छा प्रतिसाद हासिल किया। उन्होंने कहा कि 2019 का रिजल्ट हम देखे तो उसी लोकप्रियता का प्रतिफल है , और लाखों-करोड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन है। आज मैं भी सौभाग्यशाली हूँ कि आप सबने मिलकर यहाँ के दुर्ग लोकसभा के सभी कर्मठ साथियों ने जो मेहनत की और जनता का इतना अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला कि तीन साल पहले मुझे भी इस संसदीय क्षेत्र का सेवा करने का अवसर मिला। पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड मत से जितने का रिकॉर्ड आप सब ने मिलकर बनाया।

उन्होंने कहा कि आप सब केन्द्र की सभी योजनाओं को अपने अखबार में स्थान देते है, जो लोगो तक पहुँचता है , और लोग उत्साह से हमारे पास आते है , और पूछते है कि हमको ये लाभ क्यो नही मिला जो पेपर में छपा है। तो ऐसी जकरुकता जनता के बीच मे लाने का जो कर्तब्य आप सब ने किया है, उसका प्रतिफल भी मिला की छत्तीसगढ़ में भी जो योजनाए केन्द्र से बनी उसका लाभ विसंगति होने के बावजूद , आने प्रकार की विसंगतिया है। सरकार यदि डबल इंजन की होती है तो योजनाए सरलता से जाती हैं। लेकिन जब विपक्ष की सरकार को तो बहुत सारी कठिनाइयां का सामना जनता को भी करनी पड़ती है , और हमे भी करना पड़ता है। उसमें आप का सहयोग भी हमेशा रहता हैं

सांसद वघेल ने जरकारी दी कि बीते तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार शासन की योजनाओं में 1 लाख 40 हजार 777 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ है , जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधियोजन के तहत 37 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं जिसमे स्वीकृत राशि 5547 करोड़ रुपए हैं। इसी तरह आयुष्मान जान आरोग्य योजना के 15 हजार पंजीकृत अस्पतालों में 22 लाख का नि:शुल्क उपचार के लिए 2248 करोड़ रुपए ईलाज हेतु राशि दी गई है। प्रधानमंत्री जन धन योजना में 1.60 करोड़ खातों में 4800 करोड़ रुपए जमा हुए। जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 21 में लगभग 27 करोड़ , ई-श्रम के अंतर्गत पंजीकृत मजदूर संख्या 80.52 लाख रुपए है। 1620 किमी राष्ट्रीय राज मार्ग निर्माण , प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में लगभग 50 हजार को 52 करोड़ रुपए , प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना लगभग 7 लाख रुपए , प्रधानमंत्री उज्वला योजना लगभग 34 लाख , प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 11 लाख , प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत 32 लाख नए शौचालय का निर्माण हुआ।

सांसद बघेल ने पत्रकारों के पूछे सवालों का बहुत ही मुखर होकर जवाब दिया। विकास कार्य मे सांसद की भूमिका के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि दिशा कमेटी की बैठक में केन्द्र की योजनाओं के बारे में हम चर्चा करते हैं। मैन परिवहन मंत्री गटकारी से बात की बाई पास सडक़ के लिए बात की। स्थानीय प्रशासन ने यहां से प्रस्ताव बना कर देते है तो बाकी की जिम्मेदारी हमारी है। एक सवाल के जवाब में बघेल ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ अब सडक़ की लड़ाई में उतर गए हैं , भगवान राम ने भी रावण को 17 बार समझाया था मानजा-मानजा और जब रावण नही समझा तब भगवान राम ने स्वंम कहा चलो अब मैं देखने आया हूँ , वैसे ही अब बेमेतरा में दिखेगा। काले कानून के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार को इस कानून को वापस लेना ही पड़ेगा। अब वे हमारे दबाव में कार्यवाही नहीं करेगा।

वर्मी कंपोस्ट खाद में कहा कि ये मैं पहले ही कहा आप जाइम की बात कर रहे है मैं एक चीज और जोड़ देता हूँ जो भूपेश बघेल वर्मी कंपोस्ट खाद ये गौठान में बनता है मैं सोसायटीयो में खुद छापा मारा हूँ , सब जगह बोलै हूँ किसानों को वर्मी कंपोस्ट व झाइम लेना ही नहीं है। किसी की ताकत नहीं है कि किसान जो चाहे वो खाद न दे। किसान कभी बंधन में नही रहा। ये सरकार पहला सरकार है जो किसान की शोषण कर रही है। 900 रुपए में बेच रहे है 3 बोरी को 300 रुपए प्रति बोरी की दर से। उर सुपर कंपोस्ट खाद को देते है 180 रुपए प्रति बोरी , 3 बोरी थमा रहे है। किसानों को आप इधर बोल रहे है हम 600 रुपए अतिरिक्त दे रहा हूँ धन में बोनस दे रहे है और 900 रुपए लूट रहे है किसानों से। ये कांग्रेसी लोग बेच रहे है झाइम और जो बेच रहे हैं वह बहुत फर्जी है। आप इफको का रेट देख लीजिए 500 सौ का 5 किलो और इनका 400 रुपए का 1 किलो। बारदाना का पैसा आज तक नही दिया है , और देखिए अभी जो आखरी कि़स्त बोनस का दिए है उसमें प्रति क्विंटल 32 रुपए कम दिए है , तो किसान का शोषण मतलब फर्जीवाड़ा , बोल रहा हूँ फर्जी मुख्यमंत्री , फर्जीवाड़ा और वन मैन सो चल रहा है। बस न विधायक की कोई कीमत , न मंत्री की कोई कीमत कुछ भी नही है।

स्वच्छता के बारे में पूछे तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत से मुलाकात किया है एवं वहाँ के सचिव से मुलाकात कर पूछा कि सर्वे के लिए कौन जाता है वो मेरे को लिष्ट दिया। मैं अभी दिल्ली जाऊंगा और उनको साथ लेकर आऊंगा , पूछुंगा की तुम सर्वे करके गए थे और सर्वे में भिलाई नगर निगम , चाहे रायपुर हो , चाहे बेमेतरा हो कहा है चलो दिखाओ।

पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री दयालदास बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चन्देल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, राजेश दिवान, राकेश मोहन शर्मा, राजेश शर्मा, अनिल माहेश्वरी, ललिता साहू, मूलचंद शर्मा, नथमल कोठारी, देवदास चतुर्वेदी, विकास तम्बोली आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट