बेमेतरा

शराबियों के फैलाए कचरों से ग्रामीण परेशान
02-Jun-2022 2:56 PM
शराबियों के फैलाए कचरों से ग्रामीण परेशान

मुड़पार के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जून।
ग्राम मुड़पार के मदिरा दुकान से परेशान वहाँ के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा है कि मदिरा दुकान के चलते खेतो में झिल्ली , डिस्पोजल , खाली बोतलों व अन्य सामग्रियो के कारण खेती करना दूभर हो गया है। खेतों में फसलों को हो रहे नुकशान से ग्रामीण त्रस्त है , एवं आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। पिकारी से मुड़पार मुख्य मार्ग पर स्थित यह मदिरा दुकान होने के कारण ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मुड़पार, पिकरी के खेतो में चारो ओर सिर्फ फसल ही फसल नजर आता था। वही आज के समय में देखा जाये तो शराब दुकान से लेकर चारो ओर सिर्फ कचरा ही कचरा नजर आ रहा है। मौके पर देखा जाये तो सिर्फ पानी पाउच की झिल्ली, डिस्पोजल, पालीथीन, कागज के कचरों से खेत सजा हुआ नजर आएगा। शराबियो द्वारा खेतो को सजाये गए कचरों की ओर ध्यान देने वाला कोई नही। बेमेतरा जिला को स्वच्छता को लेकर अवार्ड भी दिया गया है, लेकिन इन स्थानों पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। शराबियो की वजह से दिन हो या रात आवागमन के समय गांव की महिलाओ व स्कूली छात्राओ को अनावश्यक समस्याओ का सामना करना पड़ता है।

तस्वीरों में आप साफ साफ देख सकते है कि किस तरह से शराबी सडक़ो को जाम कर सडक़ को ही अहाता बनाये बैठे हुए है। इसके लिए कोई इन्हें मना करे या शिकायत करें तो शिकायतकर्ता को लड़ाई झगड़ा का सामना करना पड़ता है। किसान शासन प्रशासन से उम्मीद लगाये बैठे है कि कब इन समस्याओ से उन्हें छुटकारा मिलेगा और खेतो में कचरों की जगह पहले की तरह फसल ही फसल नजर आये। वही किसानो ने कहा कि मदिरा प्रेमियो द्वारा फैलाये जा रहे कचरे से किसान काफी परेशान इसके चलते गौ माता भी झिल्ली सेवन से प्रभावित हो रही है क्योंकि बचे खाद्य पदार्थ शराबी छोड़ देते है एवं ग्राम में स्थित बांध पानी भी प्रदूषित हो रहा है। ग्रामीणो ने परेशानियो से अवगत कराते जिम्मेदारो को मौखिक व लिखित शिकायत अब तक अनेको बार कर चुके है लेकिन निराकरण फाइलो के नीचे दबी हुई धूल खा रही है। ज्ञापन देने वालों में अमित माहेश्वरी, कुलेश्वर वर्मा, मुनवा यादव, उदय वर्मा, हेम प्रसाद वर्मा, अग्राहीत यादव, सावित्री बाई, अनिल वर्मा, धनेश्वर वर्मा व सुरेन्द्र वर्मा सहित दर्जनों ग्रमीण शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट