बेमेतरा

4 जुआरी गिरफ्तार, 43 हजार व 3 बाइक जब्त
01-Jun-2022 3:56 PM
4 जुआरी गिरफ्तार, 43 हजार व 3 बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जून।
बेरला पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर ग्राम खर्रा ठेठवारीन बांधा के पास आम जगह पर कुछ लोग  जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना बेरला स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले।

आम जगह पर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें  राधेश्याम कोशले पिता दौवाराम (65) साकिन बहेरा, बलराम साहू पिता उभयराम साहू (39) साकिन खर्रा रवि साहू पिता लक्ष्मण साहू (29) साकिन बिरौदा एवं रफीक खान पिता बशीर खान (29) साकिन वार्ड नं. 7 धमधा जिला दुर्ग के पास से नगदी रकम 43 हजार रुपए एवं 3 मोटर सायकल कुल कीमती करीबन 1,50,000 रूपये, कुल 1,93,030 रूपये को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बेरला उप निरीक्षक नासिर खान, दिनेश मंडावी, रामेश्वर मांडले,  विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, सुरेन्द्र जांगडे, रामकुमार भारती, महेश जांगडे, देवेन्द्र साहू, तुकाराम निषाद एवं अन्य थाना स्टाफ शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट