बेमेतरा

ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से पर डॉक्टर आते हैं 11 बजे के बाद
30-May-2022 5:47 PM
ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से पर डॉक्टर आते हैं 11 बजे के बाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 30 मई।
खण्डसरा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदइंतजामी का शिकार हैं। हालात यह कि मरीज की जगह व्यवस्था का उपचार जरूरी है। खण्डसरा अस्पताल में पूछताछ काउंटर बना है ठीक उसके ऊपर ओपीडी  प्रथम पाली। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखा है। शुक्रवार 27 मई  को सुबह साढ़े दस बजे अस्पताल में सन्नाटा था।  पोछा लगाने का कार्य चल रहा था, पूछने पर बताया गया कि डॉक्टर 11 बजे के बाद ही आते हैं। 

अस्पताल में टेक्नीशियन है, लेकिन कबाड़ में पड़ी है मशीन  
खण्डसरा अस्पताल पहुंचने पर पता चला की यहां एक्सरे मशीन तो खराब है, लोगों को बेमेतरा अस्पताल भेजा जाता है।  केवल टेक्नीशियन रूम ठीक है। 

80 पद खाली 
3 मार्च 2022  की स्थिति में खण्डसरा अस्पताल में 80 पद खाली है, नर्सिंग सिस्टर का एक पद, स्टाफ नर्स का 26, स्वास्थ्य संयोजक के 2, ग्राम स्वास्थ संयोजक महिला के 13  पुरूष के 23, खण्ड चिकित्सा अधिकारी के एक, मेडिसिन विशेषज्ञ एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ एक शिशु रोग विशेषज्ञ एक, सर्जरी विशेषज्ञ एक नि:सचेतना विशेषज्ञ एक चिकित्सा अधिकारी के आठ एवम दंत चिकित्सक का एक पद रिक्त है।

पता करता हूँ 
सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी का कहना है कि डॉक्टरों के समय पर नहीं आने के मामले में पहले नोटिस दी जा चुकी है, एक्सरे मशीन व अन्य विषयों पर पता करता हूँ। 
 


अन्य पोस्ट