बेमेतरा

अवैध वसूली के लिए लोगों को किया जा रहा प्रताडि़त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 मई। पूर्व मंत्री दयालदास बघेल रविवार को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलकर बेमेतरा जिले में खाखी के संरक्षण में हो रहे अवैध कार्य व वसूली के लिए हो रहे अपराध पर शिकायत करते हुए जिले का कच्चा चि_ा खोला और कुछ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए कहा कि जनता को सडक़ पर आने मजबूर कर रही पुलिस। बघेल ने कहा कि कूरा सेवा सहकारी समिति में अमानक धान बेचने के मामले में समिति प्रबंधक व संचालक मंडल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया, जिस अधिकारी ने बेचने की सलाह दी जिसने खरीदा ,उससे कितने में सौदा हुआ कि उन्हें छोडक़र उन लोगों के घर व परिजनों को पुलिस प्रताडि़त कर सार्वजनिक रूप से अपमानित कर रही है जो संचालक मंडल के करीबी है या पहचान वाले हैं। ग्राम कूरा निवासी पुनदास गायकवाड़ ने मानसिक प्रताडऩा की शिकायत गृहमन्त्री से लिखित में की है।
वसूली वाली टीम
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि बेमेतरा जिले में एक उच्च अधिकारी केवल वसूली के लिए जबरिया लोगो को परेशान करवाने फील्ड में टीम छोडक़र रखे है जिनका काम चोरी की डीजल किसके संरक्षण में बिक रहा है। संबलपुर के एक सार्वजनिक प्रयोजन वाली भवन अघोषित रूप से बार बन गया है, हरेक गाँव मे शराब कोचिया बैठ गए हैं। पूर्व मंत्री बघेल ने कहा कि अपनी मोटी कमाई के लिए बेमेतरा पुलिस आम लोगों को परेशान कर रही है, अनैतिक व्यवहार का विरोध करने सडक़ की लड़ाई लड़ेंगे। जिले में यह स्थिति किसने बनाई विभाग जांच कराए और तत्काल उन लोगों को हटाए जो व्यक्तिगत स्वार्थ में लगे हैं। उक्त बातें पूर्व केबिनेट मंत्री दयाल दास बघेन ने दूरभाष के माध्यम से दी है।