बेमेतरा

बेमेतरा, 27 मई। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कल बेमेतरा स्थित खाद गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया। गोदाम प्रभारी द्वारा स्टॉक पंजी 5 मई से संधारित नहीं किया गया है। पंजी संधारित नहीं होने के कारण कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों ने बताया कि बेमेतरा में हाल ही में 118 हजार मेट्रिक टन उर्वरक आया है। तत्पश्चात कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में खाद गोदाम का भी निरीक्षण किया।
गोदाम से खाद जिले के विभिन्न सोसायटीयों में भेजा जा रहा है। मण्डी परिसर में ही खरीफ सीजन के लिए धान बीज आया है। इसके अलावा 100 क्विंटल रागी का बीज भी प्राप्त हुआ है। जिले में कोदो बीज का भी पर्याप्त भण्डारण कर लिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा धान के बदले अन्य फसल लेने को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे शासन द्वारा मिलेट फसल लेने (बोने) पर इनपुट सबसिडी का भी प्रावधान है। तत्पश्चात जिलाधीश ने सेवा सहकारी समिति सरदा के खाद गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम प्रभारी ने बताया कि बीते रविवार को सोसायटी में 30 टन उर्वरक आया है। किसान अपनी सुविधानुसार खाद एवं बीज का उठाव कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान किसानों को खाद बीज के लिए भटकना न पड़े अधिकारी यह सुनिश्चित कर लेवें।