बेमेतरा

बेमेतरा, 27 मई । छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 जारी किया गया है। तद्नुसार लर्निंग लायसेंस बनाये जाने हेतु परिवहन सुविधा केन्द्र खोला जाना है। छ.ग. शासन परिवहन विभाग द्वारा जिला बेमेतरा हेतु अधिकतम 12 परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है। आवदेन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभ तिथि 27 मई, आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जून, आवेदन पत्र पेटी खोलने तथा आवेदनों की छंटनी तिथि 13 जून, आवेदन पत्रों की छंटनी पश्चात् पात्र आवेदकों की सूची जारी करने की तिथि 15 जून , दावा आपत्ति करने की तिथि 116 जून से 17 जून, पात्र आवेदकों के प्रस्तावित स्थलों का भौतिक निरीक्षण 18 जून से 24 जून, भौतिक निरीक्षण पश्चात पात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन की तिथि 25 जून तक निर्धारित किया गया है।
आवेदन पत्र का निर्धारित शुल्क 200 ऑनलाईन के माध्यम से जमा किया जावेगा।
आवदेन पत्र कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी, शासकीय आई.टी.आई. भवन, कोबिया, बेमेतरा में रखे गये ड्राप्ट बाक्स में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है।